फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५
जबलपुर (मध्यप्रदेश) – ६ से ८ फरवरीकी कालावधिमें गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसरमें यहांके महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदासजी महाराजके षष्ठ्यब्दीपूर्ति महोत्सवका आयोजन किया गया था । गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिवार, हिंदु सेवा परिषद एवं अन्य हिंदुनिष्ठ संगठनोंने एकत्रित आकर इस कार्यक्रमका आयोजन किया था ।
इस कार्यक्रममें पूरे देशके संतोंका आगमन हुआ था । कार्यक्रमके आयोजकोंमें एक हिंदु सेवा परिषदके अध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानीने इस कार्यक्रममें सम्मिलित होने हेतु हिंदू जनजागृति समितिको भी आमंत्रित किया था । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा श्री. गजानन केसकरने ‘हिंदु राष्ट्र क्यों आवश्यक है ?’ विषयपर दो दिन प्रवचन दिया तथा समितिद्वारा कार्यक्रममें सम्मिलित भक्तोंके लिए अध्यात्म एवं राष्ट्र विषयक जानकारी देनेवाली ग्रंथप्रदर्शनी एवं फ्लेक्स फलक प्रदर्शनी लगाई गई थी । कार्यक्रममें श्री गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी मुकुंददासजी महाराजद्वारा मुख्य निवेदन एवं संयोजन किया गया ।
इस अवसरपर कार्यक्रमका आयोजन करनेवाले जबलपुरके श्री. अतुल जेसवानी एवं उनके कार्यकर्ता सर्वश्री योगेंद्र तिवारी, रघुवीर बलदानी, जितेंद्र चमनानी, सौरभ जैन, आशिष ठाकुर, रॉबिस रावत, संदीप राव, योगेश अग्रवाल, अरविंद बाबा, भगवानजी भाई धीरावानी, अर्पित तिवारी, शरद काबरा, श्याम साहनी, दिलीप अग्रवाल आणि डॉ. एन.के. दुबेका सम्मान किया गया ।
कार्यक्रममें उपस्थित मान्यवर
१. प.पू. जगद्गुरु रामानंद आचार्य स्वामी हंसदेवाचार्यजी महाराज, हरिद्वार
२. प.पू. वैष्णव कुलभूषण स्वामी नृत्यगोपालदासजी महाराज, रामजन्मभूमि न्यास, अयोध्या
३. प.पू. कैवल्य पीठाधीश्वर स्वामी अविचलदासजी महाराज, गुजरात राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय संत समिति
४. प.पू. बडे भक्तमाल कौशल किशोरजी महाराज, अयोध्या
५. प.पू. डॉ. स्वामी रामविलासदास वेदांतीजी महाराज, अयोध्या
६. प.पू. महामंडलेश्वर स्वामी अधिलेश्वारानंदगिरीजी महाराज
७. प.पू. दंडी स्वामी कालिकानंद सरस्वतीजी महाराज
८. प.पू. स्वामी गिरीशानंद सरस्वतीजी महाराज
९. प.पू. स्वामी रामदासजी महाराज
१०. प.पू. स्वामी पंगलानंदजी महाराज
११. प.पू. स्वामी राधे राधे महाराज
१२. साध्वी ज्ञानेश्वरी
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात