फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५
कारवार (कर्नाटक) – बांग्लादेशके हिंदुओंपर धर्मांधोंद्वारा किए गए अत्याचारोंके विरोधमें कारवारकी हिंदू जनजागृति समितिद्वारा यहांके शिवाजी सर्कलमें निषेध आंदोलन किया गया । आंदोलनके पश्चात उत्तर कन्नडके उपायुक्तोंके माध्यमसे केंद्रशासनको निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय विश्व हिंदु परिषदके जनपद अध्यक्ष श्री. बी.जी. मोहन, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सागर कुरडेकर तथा अन्य धर्माभिमानी भी उपसि्थत थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात