सांगली (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति ने ७ जुलाई को निवेदनद्वारा यह मांग की है, कि नाशिक में सिंहस्थ पर्व प्रारंभ होगा। उसके लिए आवश्यक महत्त्वपूर्ण कार्य अभी भी प्रलंबित हैं। युद्धस्तर पर उनकी पूर्ति कर त्वरित आवश्यक निधि प्रदान करें।
प्रधानमंत्री के नाम पर प्रेषित यह निवेदन निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. संजय शिंदे ने स्वीकार किया। उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान के विभागप्रमुख श्री. अविनाश सावंत, श्री. श्रीकृष्ण माळी, शिवसेना के श्री. आनंद राजपूत, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री दत्तात्रय रेठरेकर तथा संतोष देसाई उपस्थित थे।
उस समय की गई अन्य मांगें इस प्रकार हैं…
१. करोडों हिन्दुओंकी धार्मिक भावना आहत करनेवाले ‘मोहल्ला अस्सी,’ इस हिन्दूद्रोही चित्रपट को केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षण मंडलद्वारा प्रमाणपत्र प्राप्त न हो, साथ ही संबंधित व्यक्तियोंपर याचिका प्रविष्ट करें।
२. तेलंगाना राज्य के अभ्यासक्रम की पुस्तक से झूठे इतिहासद्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का तीव्र अनादर रोकने के संदर्भ में कार्य करें तथा संबंधित व्यक्तियोंपर कार्रवाई करें।
३. प्लास्टिक के माध्यम से होनेवाला राष्ट्रध्वज का अनादर रोकें। इस संदर्भ में उच्च न्यायालयद्वारा निर्देश प्राप्त समिति स्थापित कर आगे के कृत्य करें !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात