Menu Close

खौफ का नया नाम ‘टूथपेस्ट बम’, निशाने पर ओलंपिक गेम्स

फाल्गुन कृष्ण पक्ष दि्वतीया, कलियुग वर्ष ५११५


वाशिंगटन : रूस के सोची में होने वाले शीतकालिन ओलंपिक गेम्स पर खतरनाक साया पड़ने की आशंका है।

अमेरिका ने इस खतरनाक हमले को लेकर रूस को चेतावनी जारी की है। इस ओलंपिक गेम्स के दौरान उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली अमेरिकी और विदेशी एयरलाइन्स को ‘टूथपेस्ट बम' के खतरे के प्रति आगाह किया है। अमरीकी सरकार की चेतावनी के मुताबिक सोची ओलंपिक्स के दौरान रूस बाउंड उड़ानों पर आतंकवादी टूथपेस्ट की ट्यूब में विस्फोटक छुपा कर ला सकते हैं। अमेरिका के होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट ने इन एयरलाइन्स को इस आतंकी हमले के प्रति आगाह किया है।

सभी एयरलाइंन्स और एयरपोर्ट को टूथपेस्ट के ट्यूब पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

हालांकि इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के मुताबिक किसी विशिष्ट खतरे की पुख्ता जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन एतिहात बरतना जरूरी है।

उनके मुताबिक ओलंपिक्स गेम्स को देखते हुए आतंकी इस तरह के आतंकी हमले को अंजाम दे सकते है। गौरतलब है कि कल से शुरु होने वाला विंटर ओलंपिक गेम २३ फरवरी को खत्म होगा। इन खेलों में सुरक्षा वॉशिंगटन के लिए बड़ा चिंता का विषय है।

स्त्रोत : वनइंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *