फाल्गुन कृष्ण पक्ष दि्वतीया, कलियुग वर्ष ५११५
६ धर्मजागृति सभाके साथ २ प्रशिक्षण कक्षोंकी मांग
कल्याण – यहां ६ फरवरीको हिंदू जनजागृति समितिकी हिंदु धर्मजागृति सभा संपन्न हुई । इस सभाके पश्चात यहांके शारदा मंदिर पाठशालामें ब्यौरा बैठक संपन्न हुई । बैठकमें ३६ हिंदुनिष्ठ महिला-पुरुष उपस्थित थे । हिंदुनिष्ठोंद्वारा ६ हिंदु धर्मजागृति सभा, प्रत्येकमें २ धर्मशिक्षण कक्ष, बालसंस्कार कक्ष तथा प्रशिक्षण कक्षोंकी मांग की गई है । सभामें ज्वलंत विचार सुननेके कारण हिंदुनिष्ठोंमें पुनः एक बार हिंदु संगठन करने हेतु एकत्रित आनेकी नवचेतना जागृत हुई है ।
इसके अतंर्गत कल्याण, वाडा तहसील, भिवंडी, डायघर, कसारा इन स्थानोंसे सभा, डायघरसे २ धर्मशिक्षण वर्ग तथा २ प्रशिक्षण कक्षोंके साथ २ स्थानोंसे बालसंस्कार कक्षोंकी मांग की गई है । ६ धर्माभिमानियोंने दैनिक सनातन प्रभातका अंक आरंभ करनेके लिए बताया है । ब्यौरा बैठकमें हिंदुनिष्ठोंद्वारा हिंदुसंगठनके लिए किए गए प्रयास तथा आगामी अभियानके संदर्भमें चर्चा की गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात