जालंधर : १७ जुलाई को रिलीज होने वाली सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान के रिलीज से पूर्व ही विवाद खड़ा हो गया है।
जालंधर में रविवार को फिल्म में लव-जेहाद को बढ़ावा देने तथा धर्मांतरण को प्रोत्साहित करने वाली फिल्म बताते हुए हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया।
मामले को लेकर रविवार को इंडिया स्पोर्ट्स संघ की तरफ से जिला प्रधान उमेश बत्रा के नेतृत्व में अभिनेता सलमान खान तथा निर्देशक कबीर खान का पुतला फूंका गया।
उन्होंने कहा कि फिल्म में भगवान हनुमान के साथ भी मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समूचे हिन्दू समाज में भारी रोष हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में हिन्दू परिवार की लड़की पर भी गलत टिप्पणी की गई है।
हिंदू नेताओं ने कहा कि अगर किसी भी सिनेमाघर में फिल्म रिलीज करने को कोशिश की गई तो शिवसेना व बजरंग दल सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
स्रोत :दुनिया