कट्टरपंथियोंको कानून का पालन नहीं करना है, यही इससे स्पष्ट होता है ! एेसे लोगों को पाकमें भेजना चाहिए ! जिहादीयों से मार खानेवाले पोलिस जनता की क्या रक्षा करेंगे ? इसिलिए हिन्दुआें, अभी संघटित होने का महत्त्व जानें ! – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ट्रिपल राइडिंग करने पर रोकने और चालान काटने पर ३ कट्टरपंथियोने ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि हेड कॉन्स्टेबल धनराज और कॉन्स्टेबल मनोज गोकुलपुरी इलाके में तैनात थे। वहीं रहने वाले एक शख्स और उसके २ बेटों को पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने और ट्रिपल राइडिंग के लिए रोका था। इनका चालान काटने के दौरान पुलिसकर्मियों की इनसे बहस हो गई जिसके बाद इन तीनों ने पुलिसकर्मी की बुरी तरह पिटाई कर दी।
इस घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल बुरी तरह जख्मी हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे आरोपी के नाबालिग होने की जांच की जा रही है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम शगीर अहमद और शाहनवाज हैं, जो बाप-बेटे हैं।
स्रोत :नवभारत