Menu Close

पाली (महाराष्ट्र) : हिंदुनिष्ठोंद्वारा किया गया ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापनाका निश्चय !

फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११५

छत्रपति शिवाजी महाराजकी रायगढ भूमिमें हिंदुत्वका जयजयकार !

दार्इं ओरसे अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, श्रीमती मोहिनी मांढरे, श्री. सुनील कदम

दार्इं ओरसे अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, श्रीमती मोहिनी मांढरे, श्री. सुनील कदम

पाली (महाराष्ट्र) : प्रभु श्री रामचंद्रजीके चरणस्पर्शसे पावन तथा अष्टविनायक तीर्थक्षेत्रोंमेंसे एक सुधागढ-पाली (जनपद रायगढ) में रामराज्य अर्थात हिंदु राष्ट्र स्थापित करनेका निश्चय व्यक्त करते हुए हिंदू जनजागृति समितिकी हिंदु धर्मजागृति सभा संपन्न हुई । इस सभाके लिए ३०० हिंदु धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

योग वेदांत सेवा समितिके श्री. शरद राऊतने शंखनाद किया । मान्यवरोंके हाथों दीपप्रज्वलन किया गया । वेदपुरोहित श्री. धनंजय गदरे गुरुजीद्वारा वेदमंत्रपठन करनेके पश्चात सभा आरंभ हुई । उस समय मंचपर हिंदु स्वाभिमान प्रतिष्ठान संस्थाके न्यासी, साथ ही हिंदुनिष्ठ अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, सनातन संस्थाकी श्रीमती मोहिनी मांढरे एवं हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सुनील कदम उपस्थित थे ।

उस अवसपर अधिवक्ता श्री. शिंदेके हाथों मडगांव विस्फोट घटनामें निर्दोष मुक्त हुए सनातनके साधक श्री. दिलीप माणगांवकरका आदर किया गया । श्री. माणगांवकरने उपस्थित व्यक्तियोंके समक्ष ४ वर्षकी कालावधिमें कारागृहमें आए अनुभव प्रस्तुत किए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *