Menu Close

मॉरिशसमें छत्रपति शिवाजी महाराजका पूर्णाकृति पुतला खडा किया गया ।

आषाढ शु. ८, कलियुग वर्ष ५११४

मॉरिशस – ‘मॉरिशस मराठा मंदिर संस्था’द्वारा हिंदवी स्वराज्य स्थापित करनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराजका साढे छः फीट उंचा पूर्णाकृति पुतला मंदिरके अहातेमें खडा किया गया । महाराष्ट्रके उर्से गांवमें स्थित ग्रामवासियोंके सहयोगसे यह पुतला खडा किया गया है । उर्से गांवके भूतपूर्व सरपंच अशोक कारकेके शुभ हस्तोंद्वारा ३ जूनको इस पूतलेका अनावरण किया गया । मॉरिशसमें मराठा मंदिर संस्थाके संस्थापक अर्जुन पुतलाजी एवं अशोक कारकेद्वारा मॉरिशसमें छत्रपति महाराजका पुतला खडा करनेकी संकल्पना रखी गई । उर्से गांवके शिवप्रेमियोंने भी इस कार्यका दायित्व लिया एवं पूरा वर्ष प्रयास करनेके पश्चात इस संकल्पनाके कार्यमें वे सफल हुए । शिल्पकार थोपटेद्वारा यह पुतला साकार किया गया है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *