नई दिल्ली – जम्मू कश्मीर के मेढर से लगी सीमा पर सेना के जवानों ने एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है। यह वही आतंकी है जिसने पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिलकर हमारे जवान हेमराज और सुधाकर का सिर कलम कर दिया था। मारे गए आतंकी का नाम अनवर बताया जा रहा है और वह पाकिस्तान के हजीरा गांव का रहने वाला है। सेना ने उसे तब मार गिराया जब वो हमारी सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।
सेना ने घटनास्थल के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की देर रात हेल्मेट पोस्ट के पास चार से पांच आतंकियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। सेना ने नाइट विजन डिवाइसेज से उसकी पुष्टि की। आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ तड़के तीन बजे से पौने चार बजे तक चली। जवानों की ओर से की गई कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि बाकी वापस पाकिस्तान भागने में सफल रहे।
आपको बताते चलें कि ८ जनवरी २०१३ में दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उस दिन सीमापार से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आए आतंकवादी हेमराज और सुधाकर सिंह का सिर काटकर अपने साथ लेते गए थे। यूपी के मथुरा के रहने वाले 38 वर्षीय हेमराज आर्मी की राजपूताना राइफल्स में लांस नायक तैनात थे। वहीं, सुधाकर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इसी घटना के बाद से हेमराज के हत्यारों को आर्मी खोज रही थी।
स्त्रोत : वन इंडिया