फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५
बांग्लादेशके धर्मांध संसद सदस्यद्वारा हिंदुनिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र्र घोषको धमकी !
भारतमें कभी अल्पसंख्यक मुसलमानोंपर अत्याचार नहीं होते तथा उनके नेताओंको भी कोई कभी धमकी नहीं देता !
ढाका (बांगलादेश) : बांगलादेशके हिंदुनिष्ठ संगठन ‘बांगलादेश माइनॉरिटी वॉच’के संस्थापक-अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोषको तांगैलके सांसद सदस्य खान्दाकेर अब्दुल बातेनने १५ फरवरीको दूरभाषपर यह धमकी दी है कि मेरे मतदातासंघके हिंदुओंपर अत्याचारोंकी घटनाओंके संदर्भमें पूछताछ न करें ।
तांगैल मतदातासंघमें हिंदुओंपर अनन्वित अत्याचार होते हैं । उस प्रकारके समाचार भी समाचारपत्रिकामें प्रकाशित होते हैं । हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचारोंकी ओर पुलिस अनदेखा कर रही है, इसलिए पीडित हिंदु ‘बांग्लादेश माइनॉरिटी वॉच’के पास न्याय मांगने जाते हैं । इस संगठनके संस्थापक-अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोष इस प्रकारसे पीडित हिंदुओंके लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं । संबंधित पुलिस अधिकारी तथा प्रशासकीय अधिकारियोंसे संपर्वâ करना, समाचारपत्रोंको सूचित करना, ये कार्य वे करते हैं । तांगैल मतदातासंघमें हाल ही में एक पीडित हिंदु परिवारने पत्रकार परिषद आयोजित कर अपनी याचिका प्रस्तुत की थी । उसके लिए उन्हें श्री. रवींद्र घोषकी सहायता प्राप्त हुई थी । मनमें इन सभी घटनाओंका क्रोध रखकर खान्दाकेर अब्दुल बातेन नामके इस धर्मांध संसद सदस्यने श्री. रवींद्र घोषको उपर्युक्त धमकी दी है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात