Menu Close

करीनगर (आंध्रप्रदेश) : एक दिवसीय हिंदु अधिवेशनके लिए धर्माभिमानियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद

फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदु अधिवेशनमें मार्गदर्शन करते हुए श्री. चेतन जनार्दन (बार्इं ओर) तथा अन्य मान्यवरहिंदु अधिवेशनमें मार्गदर्शन करते हुए श्री. चेतन जनार्दन (बार्इं ओर) तथा अन्य मान्यवर

करीनगर (आंध्रप्रदेश) : हिंदू जनजागृति समितिद्वारा १६ फरवरीको आंध्रप्रदेशके करीनगर (करीमनगर) में एक दिनका हिंदु अधिवेशन संपन्न हुआ । इस अधिवेशनके लिए हिंदु धर्माभिमानियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । उस समय वक्ताओंद्वारा प्रस्तुत किए गए विचार यहां प्रकाशित कर रहे हैं ।

१. श्री. जीतेंद्र प्रसाद, प्रमुख पुजारी, कोंडगट्टू हनुमान मंदिर : साधकोंके पास अध्यात्मिक बल होनेके कारण ही एक साधक एक सहस्र लोगोंके लिए भारी हो सकता है । अतः सर्व हिंदुओंको स्वयंमें आत्मबल उत्पन्न करनेके लिए अध्यात्मिक साधना करनेकी आवश्यकता है ।

२. श्री. बंडी संजय, नगराध्यक्ष, करीनगर, भाजपा : ईसाईयोंके कार्यक्रमके लिए उन्हें आंमत्रित करनेकी आवश्यकता नहीं होती; किंतु हिंदुओंकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि यदि हिंदुओंका कार्यक्रम आयोजित करना है, तो अधिक परिश्रम करने पडते हैं । किसी भी दलका कार्यकर्ता होनेपर उसे एक हाथमें दलका झंडा, तो दूसरे हाथमें भगवा ध्वज संभालना पडता है । हम ऐसे ही हिंदुनिष्ठ राजनेताओंकी सहायता करेंगे । हिंदू जनजागृति समिति हिंदु समाज स्थापित करनेके लिए युवकोंको दिशा दे रही है ।

३. श्री. चेतन जनार्दन, समन्वयक, हिंदू जनजागृति समिति, आंध्रप्रदेश : भविष्यमें आनेवाले तीव्र आपत्कालका सामना करने हेतु सर्व हिंदुओंको अभीसे ही संगठित होना चाहिए । यदि हिंदु अपने ऊपर आनेवाली आपत्तिकी ओर ध्यान देंगे, तो ही वे भविष्यमें आनेवाली कालावधिका सामना कर सकेंगे ।

४. सुंदर चैतन्यस्वामी सत्संगके जनपद प्रमुख श्री. दारम विनोदने गोरक्षाके संदर्भमें आयोजित किए गए अभियानके संदर्भमें जानकारी दी ।

५. हिंदु धर्मकी वर्तमान स्थितिके संदर्भमें विश्व हिंदु परिषदके करीनगर जनपद अध्यक्ष श्री. भुस्सा श्रीनिवासने बताया । डॉ. राधाकृष्णद्वारा बताया गया है कि सकारात्मक स्पंदन तथा विदेशमें हिंदु धर्म किस प्रकार अपनाया जाता है ।

६. उस समय करीनगरके चेंबर ऑफ कॉमर्सके श्री. सी.एच्. श्रीनिवास, हिंदवी पत्रिकाके प्रमुख संपादक श्री. मासम मारुति प्रसाद, करीमनगर पतंजली योगपीठके अध्यक्ष श्री. बी.वी. रावकी मुख्यरूपसे उपस्थिति थी ।

क्षणिकाएं

१. दोपहरके सत्रमें की गई गुटचर्चामें करीनगरके वेमुल भवनके शिव मंदिरमें दर्शन हेतु जानेवाले हिंदुओंसे टिकटका अधिक किराया प्राप्त किया जाता है । उसका विरोध करने हेतु सभीने एकत्रित आकर आंदोलन करनेका निश्चय किया ।

२. कोंडगट्टू हनुमान मंदिरके प्रमुख पुजारी श्री. जीतेंद्र प्रसादने हिंदू जनजागृति समितिके भविष्यमें होनेवाले प्रत्येक कार्यके लिए सहयोग देनेकी स्वीकृति दी ।

३. इस्लामिक विश्वविद्यालयका विरोध करने हेतु करीनगरमें श्री व्यंकटेश्वर सेनाकी शाखा आरंभ की गई ।

४. अधिवेशन समापनके समय समितिको पूरा सहयोग देनेवाले व्यावसायी करअधिकारी श्री. तिरुपतिका आदर किया गया ।

५. करीनगर पतंजली योगपीठके अध्यक्ष श्री. बी.वी. रावने समितिके कार्यसे प्रभावित होकर अर्पण दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *