फलटण-सातारा (महाराष्ट्र) : नामवैभव चित्रमंदिर के मालिक श्री. भरत बेडके को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘बजरंगी भाईजान’ चलचित्र प्रदर्शित न करने हेतु निवेदन दिया गया। इस अवसर पर श्री. बेडके ने ‘मैं चलचित्र को प्रदर्शित नहीं करुंगा’, ऐसा आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रतापगढ उत्सव समिति के श्री. पोपट बर्गे, श्रीशिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री शशिकांत पवार, संग्राम मोहिते, अमोल सस्ते, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री उदय ओजर्डे, आशिष कापसे, अभिजित कापसे, प्रदीप जाधव, संदीप काशीद, मंगेश खंदारे तथा श्रीमती मीरा डोईफोडे उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात