फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५
जालंधर (पंजाब) – 'ईसाई धर्मप्रसारक' शहरके विभिन्न स्थलोंपर भित्तीपत्रक लगाकर, उनकेद्वारा, गंभीर व्याधियां एक क्षणमें ठीक हो जाएंगी ऐसा प्रसार कर रहे हैं । इसके पीछे, धोखाधडीसे हिंदुओंको फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करनेकी उनकी चाल है; किन्तु नगर पालिका एवं प्रशासनने बार-बार उनपर कार्यवाही करनेकी मांग उठाने पर भी इस घटनाको दुर्लक्षित किया है । इसलिए यदि 'महापौर'ने ये भित्तीपत्रक निकलवाकर ऐसे लोंगोंके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, तो १८ फरवरीको नगर पालिकाके कार्यालयका घेराव कर महापौर सुनील ज्योति को चूडियां एवं आलता भेंट दिया जायेगा, ईसाई धर्म प्रचारके विरोधमें एकत्रित हुए है 'हिंदुत्ववादी संगठनोने' ऐसी चेतावनी दी ।
कुछ दिन पूर्व इस संदर्भमें महापौरके विरोधमें प्रदर्शन किए गए थे, उस समय महापौरने कारर्वाई करनेका आश्वासन दिया था; परन्तु महापौरद्वारा आश्वासनका पालन न किए जानेके कारण उपरोक्त कठोर निर्णय लेना पडा, संगठनोंके पदाधिकारियोंद्वारा आयोजित बैठकमें ऐसा सूचित किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात