Menu Close

लखनऊ: हिंदू महासभा ने जलाए ‘बजरंगी भाईजान’ के पोस्‍टर, करेंगे बडे आंदोलन

लखनऊ : शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का यूपी में विरोध हुआ है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्‍वी प्राची ने हिंदुओं से‍ फिल्‍म के बायकॉट की अपील की। हिंदू महासभा ने भी फिल्‍म के पोस्‍टर जलाए।

क्‍यों किया विरोध

साध्‍वी प्राची ने कहा कि इस फिल्म में बजरंगबली का अपमान किया गया है। उन्‍होंने एक्‍टर सलमान खान और प्रोड्यूसर कबीर खान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग हिंदुओं को मैसेज देना चाहते हैं कि देखो तुम्हारे बजरंगबली को हमने कैसे भाईजान बना दिया है। यही वजह है कि एक सोची समझी साजिश के तहत इस फिल्म का नाम बजरंगी भाईजान रखा गया है।’ उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस फिल्म पर रोक न लगाई गई तो हिंदू समाज अपने तरीके से निपटेगा।

पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता।

उधर, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों ने लखनऊ में नावेल्‍टी सिनेमा के सामने बजरंगी भाईजान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्‍होंने फिल्‍म के पोस्‍टर्स भी जलाए। महासभा के महानगर अध्‍यक्ष बजरंग सोनकर ने बताया कि फिल्‍म के नाम में बजरंगी के साथ भाईजान जोड़ना हिंदू समाज के साथ मजाक है। हमारी मांग है कि फिल्‍म से भाईजान शब्‍द को तत्‍काल हटाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। सोनकर ने कहा कि इस बाबत उन्‍होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

स्त्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *