फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५
मडगांव विस्फोट घटनासे निर्दाेष मुक्त हुए श्री. दिलीप माणगांवकरका सम्मानकरते बार्इं ओर अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, बीचमें श्रीमती मोहिनी मांढरे एवं श्री. सुनील कदम |
पाली (रायगढ, महाराष्ट्र) : आज हिंदुओंको, हम प्रगतिशील हैं, ऐसी शिक्षा होनेके कारण हम अपने पराक्रमी इतिहासका ही विस्मरण कर बैठे हैं । सारे विश्वपर हमने राज किया है, इसके प्रमाण भी हैं । अन्य पंथोंमें कोई अपने पंथका विरोध करता है, तो उनकी स्थिति सलमान रश्दी तथा तस्लीमा नसरीन जैसी हो जाती है । इसके विपरीत आज अपने हाथोंसे कश्मीर, पाक एवं बांगलादेश भी निकल गए हैं । १०-१५ वर्षोंके पश्चात अपनी स्थिति पाक तथा बांगलादेशके हिंदुओं जैसी हो जाएगी । समयपर ही प्रयास नहीं किए तो, भविष्यमें अपना जीना कठिन हो जाएगा । यह स्थिति परिवर्तन करने हेतु हम सभीको साधना करना ही आवश्यक है । हिंदु धर्मपर होनेवाले आघातोंका विरोध करने हेतु बलवान बनें ! संगठित हो जाएं ! प्रतिदिन दैनिक सनातन प्रभात पढें !, हिंदु स्वाभिमान प्रतिष्ठान संगठनके न्यासी तथा प्रखर हिंदुत्ववादी अधिवक्ता देवदास शिंदने ऐसा कहा । १६ फरवरीको यहां आयोजित हिंदु धर्मजागृति सभामें वे बोल रहे थे ।
धार्मिक आक्रमण निरस्त करने हेतु सिद्ध हों ! – श्रीमती मोहिनी मांढरे, सनातन संस्था
सद्यस्थिति देखते हुए एक भी मां-बहनका लव जिहादके कारण इस्लामीकरण नहीं होने देंगे, सभी हिदुओंको ऐसी प्रतिज्ञा करनी चाहिए । लव जिहादके साथ धर्मांतरणकी समस्या भी गंभीर रूप धारण कर रही है । हिंदुओंके धर्मांतरणके कारण केवल एक हिंदु ही न्यून नहीं हो जाता अपितु एक धर्मशत्रु भी बढता है; अत: धर्मशिक्षा लेकर ही सभी आक्रमण निरस्त करने हेतु सिद्ध हो जाओ !
हिंदुओ, राष्ट्र एवं धर्मकार्य करनेका निश्चय करें ! – श्री. सुनील कदम, हिंदू जनजागृति समिति
१. भाईयो, १०० कोटि हिंदुओंके तथा छत्रपति शिवाजी महाराज एवं बंदीके परे भगवा फहरानेवाले पेशवेके इस राष्ट्रमें केवल नपुंसक जनम नहीं लेते, अपितु धर्म एवं राष्ट्र हेतु त्याग करनेवाले वीर भी हैं, हिंदु धर्मजागृति सभाओंके माध्यमसे यह आपको देखनेको प्राप्त हुआ ही है !
२. आपको भी इस सभाके पश्चात राष्ट्र तथा धर्म हेतु मैं क्या कर सकता हूं, यह सोचकर वैसा निश्चय करना है । आपकी सहायता हेतु हिंदू जनजागृति समिति नित्य सिद्ध है !
साधना करनेके कारण ही पुलिसका अन्याय सहनेका बल प्राप्त हुआ ! – दिलीप माणगांवकर
|
मडगांव विस्फोटकी घटनामें हमें बिनाकारण फंसाया गया । पुलिसने हमें बहुत कष्ट दिए; किंतु साधनाद्वारा प्राप्त आत्मबलसे ही हमें वह अन्याय सहनेका बल प्राप्त हुआ । उस कठिन समयमें भी गुरुदेवने हमसे साधना करवा ली, इस विषयमें हम प.पू. डाक्टरजीके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करते हैं । हमारे अनुभवसे हिंदु यह ध्यानमें रखें कि उन्हें कभी भी पुलिसके अन्यायका सामना करना पड सकता है । यह स्थिति परिवर्तन करने हेतु ‘हिंदु राष्ट्र’ ही आवश्यक है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात