Menu Close

हिंदुओंके संघटित प्रयासोंको सफलता : पुणे पुलिसने फेसबुक ‘पेज’से श्री गणेशजीका विडंबनात्मक चित

फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुत्ववादियोंके प्रयासोंको सफलता प्राप्त !

हिंदुओ, इस सफलताके लिए ईश्वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

पुणे (महाराष्ट्र) : हेल्मेटका उपयोग करनेका संदेश देनेके नामपर उपयोग किया गया श्रीगणेशजीका विडंबनात्मक चित्र १७ फरवरीको पुणे ट्रॅफिक पुलिसद्वारा अपने फेसबुक पृष्ठसे (‘पेज’से) हटानेकी बात निदर्शनमें आई । श्रीगणेशजीके हाथमें हेल्मेट दिखाकर, `अपने सिरकी चिंता करें; हर एकको मेरे जैसा सिर परिवर्तन कर मिलेगा ही, ऐसा नहीं’, चित्रमें ऐसा वाक्य लिखा गया था । देवताओंकी विडंबना कर हिंदुओंकी धार्मिक भावानाओंपर आघात करनेवाली पुणे पुलिसको हिंदुत्ववादी अधिवक्ता श्री. मोहनराव डोंगरेने इस घटनामें ‘नोटिस’ दी थी, तथा श्रद्धालु जागृत हिंदुओंने भी फेसबुक पृष्ठपर देवताओंकी विडंबना करना अनुचित होनेकी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी । देवताओंकी होनेवाली विडंबना रोकने हेतु अधिवक्ता डोंगरेके क्रियाशील प्रयास एवं हिंदुत्वनिष्ठ व्यक्तियोंकी प्रतिक्रियाओंके कारण हिंदुओंकी धर्मभावनाओंको पांवतले कुचलनेवाली पुणे पुलिसपर दबाव आया । ( धर्महानि रोकने हेतु किए गए क्रियाशील प्रयासोंको ईश्वर सफलता देता है, यही इसका प्रमाण है । धर्महानि रोकने हेतु ऐसे ही प्रयास किए गए तो हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाका दिन दूर नहीं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

कहां छोटी-छोटी बातें देखते बैठे ! – विश्वास पांढरे, पुलिस उपायुक्त (यातायात विभाग )

इस घटनामें यातायात विभागके पुलिस उपायुक्त विश्वास पांढरेसे संपर्क करनेपर उन्होंने कहा कि श्री गणेशजीके चित्रका उपयोग हमने पहली बार तो नहीं किया । केवल जनजागृति हेतु इस प्रकारके चित्रका उपयोग किया था । उसमें क्या अनुचित है ? कहां छोटी -छोटी बातें देखते बैठेंगे ?

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *