कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में युवा हिंदू लडकियोंका जबरन धर्म परिवर्तन के मामले पर पाकिस्तानी हिंदू संगठन ने चिंता जाहिर की है। यहां मुस्लिम लडकोंसे हिंदू लडकियोंकी जबरन शादी कर दी जा रही है। ‘पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट’ और ‘सिंधी हिंदू यूथ विंग’ ने यहां कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन और हिंदू लडकियोंकी शादी सिंध में रहने वाले हिंदुओंके लिए अब भी एक बडी समस्या बनी हुई है।
ट्रस्ट के प्रमुख संजेश धांजा ने कहा कि इस साल अब तक हिंदुओंपर हमले के १५ मामले सामने आए हैं। इस में से पांच अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले हैं। धांजा ने कहा कि उनकी मुख्य चिंता यह है कि केवल २० प्रतिशत मामलों में एक ही दावा किया जाता है कि धर्म परिवर्तन स्वैच्छिक है और इसे अपहरण के बाद लडकी पर थोपा नहीं गया है। इस हफ्ते के शुरुआत में इस मुद्दे पर एक मसौदा विधेयक को सिंध विधानसभा के उपाध्यक्ष को विचार के लिए सौंपा गया है।
स्त्रोत : प्रभात खबर