Menu Close

जनता की भावनाओं के उद्रेक के लिए सरकार ही उत्तरदायी ! – राहुल ओतारी, हिन्दुत्वनिष्ठ

जलगांव (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दू आन्दोलन सम्पन्न !

क्या प्रदर्शन तथा आंदोलनों की मांगो को दुर्लक्षित करनेवाली सरकार जनता के क्रोध का विस्फोट होने की प्रतीक्षा कर रही है ?

जलगांव : अनेक बार मांगे करने पर भी देवी-देवताओं के विडंबनात्मक चलचित्रों को मान्यता देनेवाले केंद्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती । भविष्य में यदि समाजमन की भावनाओं का विस्फाट हुआ, तो उसे सरकार ही  पूरी तरह उत्तरदायी रहेगा, हिन्दुुत्वनिष्ठ श्री. राहुल ओतारी ने ऐसी चेतावनी दी । वे यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में बोल रहे थे । हिन्दू संत तथा देवी-देवताओं का अपमान करनेवाले चलचित्र पर प्रतिबंध लगाने एवं नासिक सिंहस्थ पर्व के कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने की मांगों के लिए आंदोलन किया गया । इस आंदोलन में शिवसेना के सर्वश्री मोहन तिवारी, भाजपा के नगरसेवक अनिल देशमुख, तथा बजरंग दल, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था एवं अन्य धर्माभिमानी हिन्दुओं का सहभाग था ।

‘मोहल्ला अस्सी ’ चलचित्र पर बहिष्कार डालें ! – कैलास ठाकूर, बजरंग दल, पाळधी 

अनेक लोगों के विरोध करने एवं शंकराचार्य द्वारा आपत्ति उठाने पर भी कोई कार्यवाही न किए जानेवाले ‘मोहल्ला अस्सी’ चलचित्र पर सभी को बहिष्कार डालना चाहिए !

‘हज हाऊस’ को मुफ्त का माल बाटनेवाली सरकार सिंहस्थ पर्व के विषय में उदासीन क्यों है ? – नरेंद्र पाटिल, सनातन संस्था 

इस अवसर पर सनातन संस्था के नरेंद्र पाटिल ने ऐसा प्रश्न उपस्थित किया कि हिन्दुओं के सिंहस्थ पर्व को आरंभ होकर भी वहां के आवश्यक कार्य के संदर्भ में प्रशासन अक्षम्य दुर्लक्ष क्यों कर रहा है ?

यदि उचित कार्यवाही नही की गई, तो तीव्र आंदोलन करेंगे ! – उदय बडगुजर, हिन्दू जनजागृति समिति 

चाहे नासिक सिंहस्थपर्व हो अथवा ‘मोहल्ला अस्सी’ चलचित्र की विडंबना, यदि उचित कृत्य नहीं किया गया, तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *