फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – मालेगांव बम धमाके मामले में आरोपी सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित के परिवार ने न्याय के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दरवाजा खटखटाया है। बिना चार्जशीट पिछले पांच साल से जेल में बंद मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी की पत्नी ने राष्ट्रपति से मदद की अपील की है। मामले को राजनीतिक साजिश करार देते हुए राष्ट्रपति से मिली शिवसेना ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने के संकेत दिए हैं।
कर्नल पुरोहित की पत्नी अपर्णा पुरोहित ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है। महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में हिंदू संगठनों से जुड़े स्वामी असीमानंदजी और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत पुरोहित को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआइए] ने पिछले साल मई में जो आरोपपत्र दाखिल किया था, उसमें न तो पुरोहित का नाम था और न ही स्वामी असीमानंदजी व साध्वी प्रज्ञा का। आगामी लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने कर्नल पुरोहित की हिरासत को चुनावी मुद्दा बनाने और कांग्रेस-राकांपा को घेरने के संकेत दे दिए हैं। अपर्णा पुरोहित के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, जिस तरह हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ाकर एक सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है वह सरासर गलत है। राजनीतिक साजिश के तहत कर्नल पुरोहित की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र की जनता में भी गुस्सा है और शिवसेना इसे जोर-शोर से उठाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता सुभाष देसाई ने कहा कि संजय दत्त को सजा के बावजूद भी गाहे-बगाहे जमानत मिल जाती है। जबकि, कर्नल पुरोहित को बीते पांच सालों में आज तक जमानत नहीं दी गई। देसाई ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त पार्टी की सांसद हैं, लिहाजा उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की नरमी नजर आती है।
स्त्रोत : स्वतंत्र समय