फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५
अधिवक्ता देवदास शिंदे |
धुळे (महाराष्ट्र) : हिंदु स्वाभिमान प्रतिष्ठानके न्यासी अधिवक्ता देवदास शिंदेद्वारा यह प्रतिपादित किया गया कि ‘आज हिंदु धर्म एवं धर्मीय विभिन्न माध्यमोंद्वारा आपत्तियोंका सामना कर रहे हैं । ‘लव जिहाद'के माध्यमसे हिंदु युवतियोंके धर्मपरिवर्तनका षडयंत्र चल रहा है । छत्रपति शिवाजी महाराजने अपने जीवनकार्यद्वारा यह बताया है कि आतंकवाद किस प्रकार नष्ट करना चाहिए । धर्म एवं राष्ट्रको पुनर्वैभव प्राप्त होनेके लिए वर्तमानमें भी छत्रपति शिवाजी महाराजकी आवश्यकता है । यदि प्रत्येक व्यक्ति धर्मकार्य हेतु प्रतिदिन न्यूनतम १ घंटा व्यतीत करे, तो उस कालावधिमें धर्म एवं राष्ट्र रक्षाका महत्कार्य करना संभव हो सकता है ।'
धुळे कृषि महाविद्यालयद्वारा शिवजयंतीके अवसरपर आयोजित कार्यक्रममें वे ऐसा बता रहे थे । उस समय गोरक्षा एवं हिंदुत्वके संदर्भमें किए गए कार्यके लिए अधिवक्ता शिंदेको महाविद्यालयके प्राचार्य प्रमोद रसाळकरके हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया । उस समय ५०० से अधिक महाविद्यालयीन युवक उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात