Menu Close

पलक्कड (केरल) में श्री तथातन स्वामीके मार्गदर्शनके कार्यक्रममें किए गए धर्मसूर्य महायागके समय ह

फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५
पलक्कड (केरल) : श्री तथातन स्वामीजीके मार्गदर्शनके कार्यक्रममें ६ से १२ फरवरीकी कालावधिमें राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षाके उद्देश्यसे धर्मसूर्य महायाग आयोजित किया गया था । स्वामीजीके भारतीय तथा विदेशी भक्तोंने इस यागका लाभ उठाया । यज्ञस्थलपर अनेक आध्यात्मिक संगठनोंद्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई थी । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा धर्मप्रसारके उद्देश्यसे धर्मशिक्षा फ्लेक्स फलक प्रकाशित किए गए थे । साथ ही सनातन-निर्मित ग्रंथोंकी प्रदर्शनी, देवताओंके छायाचित्र, उत्पादन कक्षका भी आयोजन किया गया था । प्रदर्शनी कक्षमें जिज्ञासुओंद्वारा अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ । स्वामीजीके भारतीय तथा विदेशके अधिकांश भक्तोंने प्रदर्शनीका अवलोकन किया ।

यज्ञस्थलपर अनेक मान्यवर, हिंदुनिष्ठ एवं संतोंका मार्गदर्शन !

श्री तथातन स्वामीने अपने मार्गदर्शनमें बताया कि २०१८ के पश्चातकी कालावधि अत्यंत अनिष्टकारी होगी तथा २०२५ के पश्चात अच्छी कालावधि आएगी । मैं जो कुछ बता रहा हूं, वह गंभीरतासे सुनें एवं साधना करें । भविष्यमें क्या होनेवाला है, यह ज्ञात कर मैं बता रहा हूं । मार्गदर्शनमें अधिकतर वे राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृतिके विषयमें बता रहे थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *