Menu Close

बांग्लादेश माइनोरिटी वाचके रवींद्र घोषको संसद सदस्य तथा पुलिस अधीक्षकद्वारा धमकी

फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५

समाचारपत्रिकामें मंदिरकी मूर्ति जल जानेका समाचार प्रकाशित होनेके पश्चात भी दोनोंद्वारा इस घटनासे अस्वीकार

ढाका – बांग्लादेशके फरीदपुर जनपदमें घोषपुर गांवमें गोपीनाथ विग्रह आश्रमका मंडप तथा वहां विद्यमान देवताओंकी ५ मूर्तियां जलनेका समाचार स्थानीय समाचारपत्रिकामें प्रकाशित हुआ था । इस संदर्भमें बांग्लादेश माइनोरिटी वाच संस्थाके संस्थापक-अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोषने जनपद पुलिस अधीक्षकोंसे दूरभाषपर संपर्क किया, तो पुलिस अधीक्षकने बताया कि इस घटनाके संदर्भमें हिंदुओंद्वारा याचिका प्रविष्ट न होनेके कारण जांच नहीं की । वास्तवमें महादेव कुंडू  नामक इस हिंदुने बोलमारी थानेमें इस घटनाकी याचिका प्रविष्ट की थी । (अपनी खाल/चमडी बचानेवाली बांग्लादेशकी पुलिस ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) साथ ही घोषने यह भी बताया कि इस घटनाका समाचार स्थानीय समाचारपत्रिकामें प्रकाशित हुआ है । (याचिका प्रविष्ट करनेके पश्चात भी झूठ बोलकर याचिकाके अनुसार अन्वेषण करनेसे अस्वीकार करनेवाली बांग्लादेशकी हिंदुद्रोही पुलिस भारतीय पुलिसकर्मियोंके बंधु ही हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
यह बतानेके पश्चात पुलिस अधीक्षकका क्रोध अनावर हुआ । उन्होंने उनके कार्यालयमें उपस्थित स्थानीय संसद सदस्य मोहम्मद अब्दुर रहमानके साथ संपर्क किया । रहमानने श्री. रवींद्र घोषसे अश्लील भाषामें बातचीत करना प्रारंभ किया । उन्होंने बताया कि मैं इस क्षेत्रके हिंदुओंका संरक्षक हूं । इस प्रकारकी कोई भी घटना घटी ही नहीं है । समाचारपत्रिकाने झूठा समाचार प्रकाशित किया है । आप भी इस विषयमें मौनका पालन करें अन्यथा परिणाम बुरे होंगे । (कहां भारतमें अल्पसंख्यक धर्मांधोंके लिए तत्पर रहनेवाले भारतके सर्वदलके जनप्रतिनिधि, तो कहां बांग्लादेशके अल्पसंख्यक हिंदुओंपर अन्याय करनेवाले वहांके जनप्रतिनिधि ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

श्री. घोषने सूचित किया है कि ऐसी घटनाएं बांग्लादेशमें प्रतिदिन घटती हैं । बलात्कार, बलपूर्वक भूमि अधिकारमें लेना, धार्मिक अत्याचार ऐसे विषयोंमें हिंदुओंका पक्ष प्रस्तुत करना प्रतिदिन कठिन ही हो रहा है । (श्री. घोष गत अनेक वर्षोंसे अकेले ही बांग्लादेशके हिंदुओंके लिए लड रहे हैं । किंतु भारतके बलशाली हिंदुनिष्ठ संगठन निष्क्रिय ही हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *