जमशेदपुर : झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर की घटना है । १९ जुलाई को शहर के आजादनगर के कुछ कट्टरपंथी युवकों ने शहर के दाईगुट्टू परिसर की हिन्दू लडकियों को छेडा था तथा एक हिन्दू लडकी की ओढनी खींच ली थी । जब हिन्दुआें द्वारा इसका विरोध किया गया, तो २० जुलाई को आजादनगर के उन्हीं युवकों ने बंदूक दिखाते हुए हिन्दुआें को धमकाया । (इससे कट्टरपंथियों की जिहादी मानसिकता दिखाई देती है । क्या हिन्दू उनका सामना करने के लिए सिद्ध हैं ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)
प्राप्त सूत्रों के अनुसार, दाईगुट्टू परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास हिन्दू युवक रात ९.४५ बजे एकत्रित हुए तथा कट्टरपंथी आरोपियों को बंदी बनाने की मांग करते हुए उन्होंने रास्ता रोक दिया । इसकी प्रतिक्रिया में कट्टरपंथी भी बडी संख्या में एकत्रित आ गए । दोनो गुटों में जमकर पथराव होने लगा ।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । परंतु कट्टरपंथियों द्वारा हो रहे पथराव और गोलीबारी के सामने पुलिस कुछ नहीं कर पा रही थी । पुलिस प्राण बचा कर इधर-उधर भागती नजर आई, जिससे कट्टरपंथियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि उन्होंने हनुमान मंदिर चौक के पास आकर पथराव आरंभ कर दिया । (इससे पुलिस की दुर्बल नीती के दर्शन होते हैं । इसलिए अब हिन्दुआें को ही स्वसुरक्षा हेतु प्रशिक्षण लेकर स्वयं की रक्षा हेतु सिद्ध होना आवश्यक हो गया है । – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)
अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाने हेतु हिन्दू बार-बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कहते रहे परंतु घटनास्थल पर बल नहीं पहुंचा । लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस बल पहुंचा किंतु पुलिस कट्टरपंथियों के सामने जाने से बचती रही ।
इस दंगे में पुलिस उपायुक्त और पुलिस निरीक्षक सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।
माइक से एनाउंस कर दी चेतावनी
पुलिस के चाहने के बाद भी जिहादी शांत होने के नाम नहीं ले रहे थे। डीएसपी अनिमेष नथानी ने माइक से एनाउंस कर उपद्रवियों को सड़क खाली करने की चेतावनी दी लेकिन उनकी चेतावनी का भी उपद्रवियों पर असर नहीं हुआ। २० मिनट तक सायरन बजाया गया। वज्र वाहन को मौके पर बुलाया गया, इसके बावजूद मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।
मानगो में लगी धारा १४४
मानगो के आजादनगर व दाईगुट्टू में सोमवार देर रात पौने एक बजे के करीब अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार ने धारा १४४ लगा दी। कुमार ने पूरे इलाके में घूम-घूमकर धारा १४४ लगने के संबंध में उद्घोषणा की।
विहिंप का जमशेदपुर बंद आज
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत साहू व महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह ने सोमवार को मानगो के दाईगुट्टू में हुई घटना के विरोध में मंगलवार को सडकों पर उतरने की घोषणा की है। विहिंप ने कल जमशेदपुर बंद का आह्वान किया है।
स्त्रोत : जागरण