फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५
भारत ने शुक्रवार को जमीन से आसमान में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा में एक रक्षा ठिकाने से किया गया।
स्वदेशी तकनीक से विकसित मिसाइल की क्षमता २७ किलोमीटर है और यह १५ किलोमीटर तक प्रभावी रूप से मार कर सकती है। इसे भुवनेश्वर से २३० किलोमीटर दूर तटीय बालासोर जिले में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र से दागा गया।
परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया कि (सरकारी स्वामित्व वाले मिसाइल प्रणाली उत्पादक) भारत डायनामिक लिमिटेड और (सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वैज्ञानिकों ने सशस्त्र बलों के लिए इसका परीक्षण किया। परीक्षण सफल रहा।
७०० किलोग्राम वजन वाली यह मिसाइल ६० किलोग्राम का मुखास्त्र लेकर २.५ मैक गति के साथ जा सकती है। इसे स्थिर या सचल मंचों से दागा जा सकता है, जिसके कारण सेना के लिए इसकी तैनाती सुविधाजनक होगी।
प्रसाद ने कहा कि मिसाइल के कुछ और परीक्षणों की तैयारी चल रही है, और अगले १५ दिनों में इसी ठिकाने से उन्हें दागा जा सकता है।
स्त्रोत : आज तक