Menu Close

अकोला (महाराष्ट्र) : हिंदु धर्मजागृति सभा होनेके पश्चात सभासे प्रेरित हिंदुनिष्ठोंद्वारा ‘शिवज

फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५

आजाद हिंद व्यायाम मंडलद्वारा शिवजयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई ।


अकोला (महाराष्ट्र) : यहां १८ फरवरीको आजाद हिंद व्यायाम मंडलद्वारा शिवजयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई । इस अवसरपर व्यासपीठपर हिंदुसेना कार्याध्यक्ष श्री. संग्राम गाडगीळ, शिवचरित्रकार गजानन महाराज पवार, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. किरण दुसे, मधुवत्सल गोसेवा प्रकल्पके अध्यक्ष श्री. परमजितसिंह घुमन, मधुवत्सल गोसेवा प्रकल्पके उपाध्यक्ष श्री. संग्राम खानजोडे, पुलिस निरीक्षक श्री. प्रकाश सावकार, श्री. संजय ठाकुर, आजाद हिंद व्यायाम मंडलके अध्यक्ष श्री. मंगेश अढाव, श्री. निखाडेकाका, श्री. सुधाकरराव सपकाळ आदि मान्यवर उपस्थित थे । कार्यक्रमका आरंभ मान्यवरोंके शुभहाथों दीपप्रज्वलन एवं छत्रपति शिवाजी महाराजकी प्रतिमाको पुष्प अर्पित कर किया गया । कार्यक्रममें ३५० हिंदु धर्माभिमानी उपस्थित थे । अकोलामें आयोजित हिंदु धर्मजागृति सभाके पश्चात प्रेरित होकर हिंदुनिष्ठोंद्वारा यह उपक्रम चलाया गया ।

प्रत्येक व्यक्तिको गोपालन करना आवश्यक ! – श्री. गजाननदादा शात्री पवार

कार्यक्रमके प्रमुख वक्ता जालनाके प्रबोधनकार एवं शिवचरित्रकार श्री. गजाननदादा शात्री पवारने अत्यधिक ओजस्वी वाणीमें शिवछत्रपतिजीका चरित्र स्पष्ट रूपसे बताया एवं आवाहन करते हुए कहा कि कृषिनगरके प्रत्येक युवकमें छत्रपति शिवाजी महाराज उत्पन्न होनश चाहिए । वर्तमान समयमें होनेवाली गोमाताकी विडंबना तथा उसके लिए प्रत्येक व्यक्तिको गोपालन करना क्यों आवश्यक है ? इस विषयमें उपस्थितोंको मार्गदर्शन किया गया । उसीप्रकार उन्होंने ‘प्रत्येक घरमें गायका पालन हो,’ ऐसा आवाहन किया ।

हिंदू जनजागृति समितिके अमरावती जिला समन्वयक श्री. किरण दुसेने वर्तमान समयमें छत्रपति शिवाजी महाराजके विचारोंकी आवश्यकता विशद की तथा उपस्थितोंको राष्ट्र एवं धर्मपर होनेवाले आघातोंका  भान कराया । हिंदु सेनाके कार्याध्यक्ष श्री. संग्राम गाडगीळने हिंदुओंके पराक्रममें इतिहासके कुछ उदाहरण देकर उपस्थितोंको हिंदु धर्मकी महानताका भान कराया ।

कार्यक्रमकी सफलताके लिए आजाद हिंद व्यायाम मंडलके अध्यक्ष श्री. मंगेश अढाव, गजानन भुकेकर, देवीदास बानोकार, प्रशांत माने, गजानन अढाव, दीपक अढाव, अमर मोंडेकर, अविनाश जाधव, हर्षव बानोकार, मयुर बानोकार, आकाश तेलगोटे एवं कुनाल चंदनद्वारा अथक परिश्रम किए गए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *