फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५
उजागर रूपसे होनेवाली अवैध घटनाएं भी न दिखाई देनेवाले धर्मांधप्रेमी कांग्रेसके राज्यके अंधे, गुंगे एवं बहरे पुलिसकर्मी एवं प्रशासन !
इसके लिए उत्तरदायी पुलिस तथा प्रशासकीय अधिकारीके नाम ‘सनातन प्रभात’को सूचित करें ! ऐसे लोगोंको ‘हिंदु राष्ट्र’में आजन्म कठोर साधना करनेका दंड दिया जाएगा !
संभाजीनगर – पैठणगेटकी मस्जिदकी आडमें कुछ धर्मांधोंने अतिक्रमण चालू किया है, ऐसा दिखाई दिया है । पक्का निर्माण कार्य कर वहां दुकानें खडी की जा रही हैं । पता चला है कि इस संदर्भमें नगरसेवक अनिल मकरियेने अनेक बार परिवाद करनेपर भी प्रशासन उसकी ओर दुर्लक्ष कर रहा है । (जहां भी जाए, वहांका सामाजिक स्वास्थ्य बिगाडनेवाले धर्मांध ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
१. यहांकी खुली भूमिमें धर्मांध अतिक्रमण कर रहे हैं एवं उन्होंने भूमिके नीचे २ एवं उसके उपर २ ऐसी चार दुकानें खडा करना आरंभ किया है ।(अतिक्रमण कर भूमिके नीचे निर्माण कार्य करते समय उसकी ओर होनेवाला दुर्लक्ष देशविघातक घटना है ।- संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
२. जिस भूमिपर अतिक्रमण हो रहा है, उस भूमिके समक्ष पुलिस चौकी होते हुए भी पुलिसने उसे दुर्लक्षित किया है । ( वर्तमान समयकी पुलिस भी धर्मांधोंकी चापलूसी करनेमें व्यस्त होनेके कारण उनकी ओरसे उद्दंड धर्मांधोंपर कार्यवाही होना संभव नहीं है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
इस प्रकरणमें पुलिस थानेके पुलिस निरीक्षक तथा वार्डके अधिकारीको उत्तरदायी सिद्ध कर उनपर अपराध प्रविष्ट करनेके संदर्भमें शासनके आदेश हैं; परंतु वे केवल कागजपर ही होनेके कारण ये अतिक्रमण दिनोंदिन बढते ही जा रहे हैं । (सब अधिकार हाथमें होते हुए भी उसका उपयोग न कर अतिक्रमणोंके संदर्भमें उदासीन रहनेवाला धर्मांधसमर्थक शासन भी इसके लिए बराबरीसे उत्तरदायी है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
३. महानगरपालिकाके अतिक्रमण हटाओ विभागकी ओर भी प्रतिदिन परिवाद आते हैं । तब भी उनपर ध्यान नहीं दिया जाता । नगरसेवक मकरियेने बताया कि आयुक्त डॉ. कांबळेसे संपर्क करनेपर उनसे भी कोई प्रतिसाद नहीं मिला । (पुलिस, प्रशासन एवं राजनेताओंने मिलीभगत कर धर्मांधोंके अनधिकृत बांधकामको दुर्लक्षित किया है । तब भी जागृत नागरिको, अब स्वयं ही सक्रिय होकर प्रशासनको कार्यवाही करनेके लिए विवश करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत :दैनिक सनातन प्रभात