हिन्दुओ, नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए क्या करना आवश्यक है इस पर चिंतन कर संगठित होकर कृति करें !
काठमाण्डू – नेपाल के नए संविधान का प्रारूप बनाया गया है । इस प्रारूप पर नेपाली जनता से मत लेने की प्रक्रिया चल रही है ।
देश के ललितपुर जिले में स्थित कुमारीपती नगर के एक विद्यालय में भी इस प्रकार से जनमत लिया गया । ओमेगा अंतरराष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने इस समय नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग की है । उसी प्रकार विश्वविद्यालय स्तर तक निःशुल्क शिक्षा तथा देश में न्यूनतम प्रांत रखने की मांग भी उन्होंने की ।
इस समय संविधान सभा के सदस्य श्री. मदन अमात्य ने विद्यार्थियों को जनमत में बडी संख्या में सम्मिलित होने के संदर्भ में धन्यवाद देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगे संबंधितों तक पहुंचाई जाएंगी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात