फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५
आट्टूकल पोंगलके निमित्त हिंदू जनजागृति समितिद्वारा धर्मप्रबोधन एवं प्रदर्शनी
|
ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादकी प्रदर्शनीका अवलोकन करनेवाले जिज्ञासुओंको जानकारी देते हुए (दार्इं ओरसे प्रथम ) श्री. रमेश शिंदे
पोर्ट ब्लेअर – बंगालके उपसागरके भारतीय टापुओंमेंसे अंदमानमें हिंदू जनजागृति समितिके धर्मप्रसारकार्यका शुभारंभ हुआ है । वहांके केरल समाजके आट्टूकल पोंगल इस धार्मिक उत्सवके निमित्त वहां धर्मफलकोंकी प्रदर्शनी प्रकाशित की गई । साथ ही धर्मप्रबोधनपर व्याख्यान भी आयोजित किया गया । उस समय हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेने अपने व्याख्यानमें उपस्थित व्यक्तियोंको हिंदु धर्मकी प्राचीनता एवं सर्वश्रेष्ठताके संदर्भमें जानकारी दी । साथ ही समितिद्वारा आयोजित किए जानेवाले धर्मशिक्षण कक्षका महत्त्व भी विशद किया । इससे प्रभावित होकर उपस्थित व्यक्तियोंने अंदमानमें समितिका कार्य आरंभ करनेकी इच्छा प्रदर्शित की । साथ ही उसमें सहयोग देनेकी सिद्धता भी दर्शाई है ।
इस उत्सवके निमित्त स्थानीय केरल समाजके हिंदु परिवार एकत्रित आकर देवताके प्रसादके रूपमें पोंगल (चावलका एक प्रकार) पकाते हैं । यह प्रसाद पकानेके लिए सैंकडों चूल्होंकी रचना की जाती हैं । देवताके सामनेवाले दीएकी अग्निसे प्रथम देवताके सामनेका चूल्हा जलाकर पश्चात उसी अग्निसे एकके पश्चात एक चूल्हे जलाए जाते हैं । यह उत्सव केरल राज्यमें अधिक मात्रामें मनाया जाता है । अंदमानमें भी यह उत्सव आरंभ करनेके लिए श्री. बिजू पिल्लेने अधिक परिश्रम लिए । अब गत ५ वर्षोंसे यह उत्सव नियमितरूपसे चालू है । इस उत्सवके प्रति सभीकी यह भावना थी कि इस वर्ष विशेषरूपसे हिंदू जनजागृति समितिके धर्मशिक्षण फलकोंकी प्रदर्शनी तथा मार्गदर्शनके कारण यह उत्सव अधिक उत्साहसे मनाया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात