Menu Close

हिंदवी स्वराज्यके अनुसार हिंदु राष्ट्र स्थापित करने हेतु प्रयास करें ! – श्री. सुनील घनवट

फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
सावरगांव (जिला नगर, महाराष्ट्र) – हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटने यह आवाहन किया है कि जिस परिस्थितिके कारण छत्रपती शिवाजी महाराजको हिंदवी स्वराज्य स्थापित करनेकी आवश्यकता प्रतीत हुई, आज वही परिस्थिति उत्पन्न हुई है । अतः इन सर्व समस्याओंपर एक उपायके रूपमें होनेवाले हिंदु राष्ट्रकी स्थापना हेतु पूरी तरहसे प्रयास करें । शिवसंग्राम युवा मंचद्वारा शिवजयंतीके अवसरपर आयोजित किए गए कार्यक्रममें वे ऐसा बता रहे थे । उस समय बारामतीके श्रीशिवप्रतिष्ठानके श्री. पीतांबर सुबेदारके दलने दांडपट्टा, तलवारके समान पारंपारिक शस्त्रों एवं युद्धोंका प्रदर्शन प्रस्तुत किया । 
श्री. घनवटने पाठशालामें मुगलोंका इतिहास पढाकर शासनद्वारा इतिहासके विकृतीकरणका यह षडयंत्र, वर्तमानकी शिक्षापद्धतिके कारण होनेवाली सामाजिक हानि, लव जिहाद, धर्मशिक्षाकी आवश्यकता, स्वसंरक्षण तथा हिंदुसंगठन इन विषयोंपर मार्गदर्शन किया । 
उस समय माननीय डॉ. भगवानराव मुरुमकर, डॉ. एकनाथ मुंडे, श्री. संपत राळेभात, श्री. पांडुराजे भोसले तथा अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *