-
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किए गए आंदोलन पर शिवसेना विधायकोंद्वारा गंभीर रूप से ध्यान केंद्रित !
-
तीव्र धर्मप्रेम के कारण केवल शिवसेना हिन्दुत्व पर होनेवाले आक्रमणोंके विषय में सतर्क है !
मुंबई : तेलंगाना राज्य में अभ्यासक्रम की पुस्तक से झूठे इतिहासद्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का भयंकर अपमान किया जा रहा है।
किसी ईसाई जॉन ने छत्रपति शिवाजी महाराज को सूरत के लूट के समय बचाया, ऐसा पढा कर विद्यार्थियोंको भ्रमित किया जा रहा है। इसलिए २१ जुलाई की विधानसभा में शिवसेना के विधायक श्री. भरतशेठ गोगावले ने उचित अवसर के सूत्रोंद्वारा महाराष्ट्र शासन से मांग की कि अभ्यासक्रम से इस पाठ को निरस्त करने हेतु पृष्ठपोषण करें।
श्री. गोगावले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हिन्दुओंके श्रद्धास्त्रोत हैं। हाल ही में तेलंगाना राज्य की स्थापना हुई है तथा वर्तमान में उनकेद्वारा पुस्तक में ऐसे झूठे इतिहास की जानकारी देना गंभीर प्रकरण है। इसलिए इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। (भाजपा सरकार इस मांग पर त्वरित ध्यान देकर हिन्दुओंकी धर्मभावनाओंकी रक्षा करे, यह अपेक्षित है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात