फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
केजरीवाल कि करनी और कथनी में फर्क है ! – बाबा रामदेव
|
गोधरा(गुजरात) : इन दिनों बाबा रामदेव गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान गुजरात के गोधरा पहुंचे बाबा रामदेव ने आज तक से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान कांग्रेस और केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने मोदी को पीएम पद के लिए सबसे ज्यादा लायक उमीदवार बताया।
सवाल- केजरीवाल ने मोदी और मुकेश अंबानी के करीबी रिश्ते और गैस के दाम पर चुप रहने के आरोप लगाए हैं।
– इस सवाल का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि केजरीवाल कि करनी और कथनी में फर्क है। उनकी सरकार पर ६० दिन में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जबकि दूसरी पार्टी को भ्रष्ट होने में ६० साल लगे हैं, वो खुद विधान सभा तो चला नहीं सकते और लोकसभा जाने की बात करते हैं। उन पर उठे सवाल का तो वो जवाब देते नहीं और हर रोज बयान बदलते रहते हैं और दूसरे पर सवाल उठाते हैं। मेरी केजरीवाल को राय है कि वो अपनी कथनी और करनी का अंतर दूर करें। केजरीवाल और कांग्रेस एक हो गई है। कांग्रेस ने केजरीवाल को कहा है कि तुम ईमानदार बनकर मोदी को भ्रष्टाचारी, देशद्रोही और बेइमान बताओ।
सवाल – केजरीवाल ने आरोप लगया था मुकेश अंबानी को साथ लेकर काला धन वापिस लाया जाएगा।
– रामदेव ने बताया कि किसी एक व्यक्ति को टारगेट करना कि यह खाली मुकेश का है या अनिल का है या अंबानी परिवार का है, इसमें बहुत ताकतवर लोग सामिल है इसलिए मैं समझता हूं कि मुद्दे पर बात करनी चाहिए। काला धन किसी का भी हो चाहे प्यून का हो या पीएम का हो चाहे केजरीवाल को हो या मोदी का, बीजेपी का हो जिस किसी भी का हो लेकिन काला धन वापिस आए इसलिए प्रोसिजर बनना चाहिए।
सवाल – गोधरा के दंगे के बाद पूरे गुजरात में हुए दंगे को लेकर प्रमुख पार्टी मोदी को जिमेदार समझती है।
– इसका जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि कांग्रेस गोधरा और गुजरात को बदनाम करके और पूरे देश को बदनाम कर रही है। उनमें मोदी से लड़ने की ताकत नहीं है और वो कायर कमजोर बुजदिल लोग है। वो राहुल गांधी बेचारा जिसे सोशल मीडिया भोंदू, पप्पू बोलती है, मोदी के साथ लड़ नहीं सकते, आए मैदान में और खड़ा होकर कहे कि मैं भी पीएम पद का उमीदवार हूं। लेकिन कांग्रेसियों का औज, शौर्य खत्म हो चुका है। और कायरता व बौखलाहट की बातें करके वो मोदी के खिलाफ बोलते रहते हैं। वो जितना ही मोदी के खिलाफ बोलेंगे, उतनी ही ज्यादा मोदी को ताकत मिलेगी।
स्त्रोत : आजतक