Menu Close

अमेरिका : ‘जूतों में छिपे विस्फोटकों से सावधान रहें एयरलाइंस’

फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५

क्या भारतीय राज्यकर्ते आतंकवादकी इस समस्याका सामना करने के लिए सक्षम हैं ?

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने एयरलाइनों को यह चेतावनी जारी की है कि वे जूतों में छिपे विस्फोटकों को लेकर सावधान रहें।
होमलैंड सिक्योरिटी का कहना है कि वे लगातार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से इस बाबत सूचनाएं साझा कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने विमानन सेवाओं को दी गई चेतावनी के बारे में विस्तार से चर्चा करने से इंकार कर दिया।
होमलैंड सिक्योरिटी ने इस माह के पूर्व में रूस जाने वाले विमान को चेतावनी जारी कर विमान में टूथपेस्ट के अंदर विस्फोटक यंत्र छिपे होने की संभावनाओं को लेकर सचेत रहने की सलाह दी थी। ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तब अमेरिका से रूस जाने वाले विमान के यात्रियों को अपने सामान में किसी भी तरह के तरल पदार्थ रखना प्रतिबंधित कर दिया था।
ये चेतावनी शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह से केवल कुछ ही दिनों पूर्व सार्वजनिक की गयी। यह अभी साफ नहीं है कि हालिया चेतावनी का पूर्व में रूस जाने वाले विमानों के प्रति उत्पन्न खतरे से संबंध है या नहीं।
स्त्रोत : live हिन्दुस्तान.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *