Menu Close

पांच बच्चे तो पैदा करे ही हर हिंदू: अशोक सिंघल

फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी/दशमी, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुहितके लिए कुछ न करनेवाले विश्व हिंदु परिषदके नेता श्री. अशोक सिंघलजीका अव्यवहार्य आवाहन ! – संपादक


भोपाल (मध्य प्रदेश) : विश्व हिंदू परिषद के संयोजक अशोक सिंघल ने हिंदू समुदाय को लेकर एक बार फिर अपना पुराना राग अलापा । उन्होंने कहा है कि हिंदू परिवारों को 'हम दो, हमारे दो' की अवधारणा से बाहर निकलना होगा और हर हिंदू को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने होंगे ।

सिंघल ने कहा कि जिस तरह से धर्मांतरण चल रहा है, वैसे तो आने वाले समय में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक हो जाएगा । सिंघल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि विहिप के साथ ही देश के संत-महंत और महामंडलेश्वर आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन जुटाएंगे ।

अशोक सिंघल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मोदी के खिलाफ भ्रम पैदा कर रहे हैं और उन्हें नक्सलियों का समर्थन हासिल है । सिंघल ने ये भी कहा कि केजरीवाल अमेरिकी परस्त हैं ।

अटल बिहारी वाजपेयी को १८० सीटें मिली तो उन्होंने पोखरण किया था । मोदी को ३०० सीटें मिली तो राम मंदिर भी बनेगा । देश भी शक्तिशाली होगा ।

स्त्रोत : आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *