Menu Close

गुरदासपुर के तीनों हमलावर मुस्लिम थे : डीजीपी

दीनानगर (पंजाब) : गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को हुए हमले में मारे गए आतंकवादियों के पाकिस्तान से आने की पुष्टि के बाद अब प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा है कि तीनों मुस्लिम थे। जांच अधिकारियों ने यह भी बताया कि तीनों आतंकवादियों को सोमवार तड़के एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। वे रेलवे ट्रैक पर पांच आईईडी लगाने के बाद दीनानगर पुलिस स्टेशन की ओर जा रहे थे और तभी मेन रोड पर एक दुकान के सामने से गुजरे, जहां सीसीटीवी चालू था। यह विडियो 13 सेकेंड का है और इसमें तीन लोग सेना की वर्दी में सड़क पर जाते दिख रहे हैं।

डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने बताया कि हमलावरों के शरीर की जांच-पड़ताल के बाद पता चला है कि वे मुस्लिम थे। हमलावरों के पाकिस्तान से होने की पुष्टि करने से भी सैनी ने इनकार कर दिया। सैनी ने बताया, ‘पुलिस हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है क्योंकि उनके पास से कोई ऐसा पहचान पत्र या डॉक्युमेंट नहीं मिला है। यहां तक कि उन्होंने अपने हथियारों से भी हर तरह के वे निशान मिटा दिए थे, जिससे उनकी पहचान न की जा सके।’

जांचकर्ताओं ने बताया कि आतंकवादियों के पास दो जीपीएस डिवाइसेज थीं। पहली जीपीएस डिवाइस में तलवंडी, परमानंद गांव और दीनानगर के ट्रैकिंग पॉइंट्स थे, जबकि दूसरे में गुरदासपुर सिविल लाइंस इलाका मार्क किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जीपीएस डिवाइस की और जांच की गई तो पता चला कि 21 जुलाई को इनकी लोकेशन पाकिस्तान में थी। उन्होंने कहा कि तीनों ने रावी नदी के आसपास से सीमा पार की होगी। तीनों के कपड़ों और अंडरवियर से ब्रैंड/टेलर का नाम और निशान हटा दिया गया था।

सैनी ने बताया कि पुलिस को स्टेशन से दो जीपीएस डिवाइसेज मिली हैं जिनमें इंडिया-पाकिस्तान के बॉर्डर से रेलवे ट्रैक तक रास्ता प्रोग्राम किया था। इसी रास्ते पर पांच विस्फोटक भी पाए गए थे। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि जीपीएस सिस्टम में पहली एंट्री 21 जुलाई को यानी अटैक से काफी पहले ही की गई थी। कुछ और पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर दो दिनों पहले ही पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में घुसे थे। पाकिस्तान ने मंगलावर को इस हमले की निंदा करते हुए बयान भी जारी किया था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स


अद्ययावत

२७ जुलार्इ २०१५

पंजाब में आतंकी हमला : गुरदासपुर में १२ घंटे के बाद सेना का ऑपरेशन खत्म; ४ आतंकी ढेर, एसपी समेत ७ लोग मरे

गुरदासपुर : मुंबई पर २६/११ के हमले के बाद आज गुरदासपुर में आतंकियों ने फिर एक बड़ा हमला किया। माना जा रहा है कि कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में आए लश्कर के आतंकियाें ने एक ढाबा मालिक की कार छीन ली और उस पर सवार होकर सुबह ५ बजकर ३० मिनट पर दीनानगर थाने में घुस गए। इस आतंकी हमले में गुरदासपुर के एसपी [D] बलजीत सिंह शहीद हो गए। बलजीत सिहं के सिर में गोली लगी थी। हमले में दो आतंकियों सहित १५ लोग मारे गए हैं।

बताया गया है कि आतंकियों की टीम में एक महिला आतंकी भी शामिल है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद एेसा पहली बार है जब भारत में किसी आतंकी हमले में कोई महिला आत्मघाती हमलावर शामिल है।

उनके रास्ते में जो भी आया उसे गोली मार दी। इससे पहले उन्होंने कटरा जा रही एक बस पर भी गोली चलाई जिसमें एक आदमी मारा गया और सात घायल हो गए। आर्मी के स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। करीब ९ घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी में अब तक ८ पुलिसकर्मियों और २ आतंकियों समेत १५ लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। इनमें एक आतंकी भी शामिल है। पूरी जम्मू सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

हमले की गंभीरता को देखते हुए जहां देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गय है वहीं एनएसजी कमांडो भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर दिल्ली में गृहमंत्रालय ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें एनआईए, आईबी, रॉ और एनएसए के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि मुठभेड़ जारी है और उनकी जानकारी के मुताबिक थाने में कोई बंधक नहीं है।

उधर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नीमच गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वे लगतार पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के संपर्क में हैं अौर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच एनएसए अजीत डोभाल ने घटना की पूरी जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी।

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने को घेर लिया। सेना भी मौके वारदात पर पहुंच गई। आतंकी थाने में थे और दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई।

पुलिस ने थाने के साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया है। रेल व गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर परमानंद के पास पांच बम भी मिले हैं। सेना बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में लगी है।

फिरोजपुर के सभी थाने अलर्ट जारी कर दिया गया है। हुसैनीवाला में सिक्योरिटी बढ़ाई गई। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है।

आतंकी जिस मारुति कार से दीनानगर पहुंचे उस पर कपूरथला जिले का नंबर +है। बताया जा रहा है यह कार कपूरथला से पुलिस से रिटायर्ड हुए हवलदार रूप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।

स्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *