फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
मुंबई – मुंबई में १९९३ में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त को बार-बार परोल दिए जाने को लेकर बीजेपी ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया है कि आखिर वह संजय दत्त के साथ इतनी दरियादिली क्यों दिखा रही है। संजय दत्त को परोल दिए जाने के खिलाफ एक वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है।
गौरतलब है कि संजय दत्त को मुंबई बम ब्लास्ट केस में पांच साल की सजा हुई थी, जिसमें से बचे ४२ महीने की सजा वह अब काट रहे हैं। संजय जब से पुणे की यरावडा जेल गए हैं, वह जेल में कम और परोल पर बाहर ज्यादा रह रहे हैं। संजय दत्त फिलहाल पत्नी मान्यता की बीमारी को लेकर २१ दिसंबर से परोल पर हैं। पिछले दिनों ही इनका परोल १ महीने बढ़ाया गया है। इससे पहले अक्टूबर में संजय दत्त को १४ दिन की छुट्टी मिली थी, जिसे उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर १५ दिन बढ़ा दिया था। इस तरह अक्टूबर में वह जेल से बाहर रहने में कामयाब रहे थे। जेल में प्रशासन द्वारा उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट देने की खबरें आती रही हैं।
संजय दत्त को परोल दिए जाने पर बीजेपी के नेता कीरीट सोमैया ने कहा कि अभी तक एक भी कैदी पर संजय दत्त की तरह दरियादिली नहीं दिखाई गई है। उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस ने संजय दत्त को परोल देने के फैसले को सही बताया है। गुरुदास कामत ने कहा कि संजय दत्त का परोल गाइडलाइंस के हिसाब से बढ़ाया गया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स