Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा हिन्दूद्रोही चित्रपट ‘मोहल्ला अस्सी’ के विरुद्ध किए गए प्रसार को इंटरनेट जगत में प्राप्त प्रतिसाद !

हिन्दू धर्म एवं पवित्र तीर्थक्षेत्र वाराणसी का नकारात्मक चित्रण करनेवाले ‘मोहल्ला अस्सी’ हिन्दूद्रोही चित्रपट के विरुद्ध हिन्दू जनजागृति समिति ने व्यापक जनजागृति अभियान आयोजित किया है। इस का एक हिस्सा अर्थात् ‘इंटरनेट’द्वारा भी इस संदर्भ में जनजागृति की जा रही है। श्रीकृष्ण कृपा से इसे अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ का ब्यौरा आगे प्रस्तुत किया है।

hjs-logo3

१. समिति का जालस्थल

Hindujagruti.org इस समिति के अधिकृत जालस्थल पर इस संदर्भ में जनजागृति अभियान आयोजित किया गया है। १ जुलाई से २० जुलाई २०१५ की कालावधि में समिति के अंग्रेजी तथा हिन्दी जालस्थल पर ‘मोहल्ला अस्सी’ के विरुद्ध जागृति करनेवाले समाचारोंको १५ सहस्र ५०० से अधिक धर्माभिमानियोंने भेंट दी है।

२. फेसबुक

समिति के फेसबुक के पृष्ठ पर चित्रपट का वास्तविक स्वरूप स्पष्ट करनेवाली ‘पोस्ट’ सिद्ध की गई है। #BanMohallaAssi इस नाम से (‘हॅशटॅग’ ने) यह पोस्ट कर सकते हैं। सर्व पोस्ट को ९० प्रतिशत से अधिक लोगोंने समिति की भूमिका के पक्ष में प्रतिक्रिया दी हैं।

अंग्रेजी तथा हिन्दी पृष्ठों पर इन २० दिनों में किए गए ‘पोस्ट’ को कुल मिलाकर प्राप्त प्रतिसाद इस प्रकार है :

२ अ. कुल मिलाकर ‘रीच’ (कितने लोगों तक विषय पहुंचा) : २६ लक्ष १५ सहस्र १०

२ आ. कुल मिलाकर ‘एंगेजमेंट’ (‘लाईक्स’ (पंसद) बतानेवालोंकी संख्या), ‘शेयर्स’ (पोस्ट का प्रसार करनेवालोंकी कुल मिलाकर संख्या) तथा ‘कमेंट्स’ (प्रतिक्रियायों/टिप्पणियों की संख्या) इन तीनोंकी संख्या कुल मिलाकर : १ लक्ष ३८ सहस्र ५०० से अधिक

३. हिन्दू धर्माभिमानियोंकी कुछ विशेष चुनी हुई प्रतिक्रियाएं :

३ अ. ‘मोहल्ला अस्सी’ हिन्दूद्रोही चित्रपट के विरुद्ध समाज में जागृति करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति को मैं धन्यवाद देता हूं। मैं भी मेरे दोस्तों को इस जालस्थल के इस पृष्ठ की लिंक भेजकर उसका प्रसार करने के लिए बताऊंगा। – श्री. अमित खत्री

३ आ. यह चित्रपट हिन्दू धर्म को अवमानित करने का षडयंत्र है। इस चित्रपट पर यदि प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो हिन्दुओंकी भावनाओंका उद्रेक होगा, साथ ही चित्रपट निर्माता, दिग्दर्शक तथा कलाकारोंपर १०० करोड रुपए की मानहानि की याचिका प्रविष्ट की जानी चाहिए।श्री. संजीव त्रिपाठी

३ इ. चित्रपट निर्माता यदि इस प्रकार का दुस्साहस कभी अन्य धर्मियोंके श्रद्धास्रोतोंके संदर्भ में करता, तो देश में प्रक्षुब्ध वातावरण निर्माण हो गया होता। हिन्दू निद्रिस्त हैं, इसी लिए आज कोई भी हिन्दू धर्म एवं देवताओंका अनादर करने का साहस करता है। हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा इसके विरोध में आरंभ किए गए इस अभियान को मेरा संपूर्ण सहयोग है। – श्री. देवांग ठक्कर

हिन्दू धर्माभिमानियों, अपना धर्मकर्तव्य निभाएं ! हिन्दू धर्म पर आपत्ति उठानेवाले ‘मोहल्ला अस्सी’ हिन्दूद्रोही चित्रपट के विरुद्ध ‘इंटरनेट’द्वारा अपने परिवार, संबंधी, मित्रमंडली इत्यादि को सूचित कर उनका प्रबोधन करें !


समिति के जालस्थलपर स्थित समाचारोंकी मार्गिकाएं –


हिंदी में – https://www.hindujagruti.org/hindi/campaigns/ban-mohalla-assi

अंग्रेजी में – http://www.hindujagruti.org/campaigns/ban-anti-Hindu-film-mohalla-assi

 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *