फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
* हिंदुओ, भारतमें कभी अल्पसंख्यक नेताकी हत्या होनेका समाचार कभी पढा है क्या ?
* हिंदुओंके वंशविच्छेदका ऐसा समाचार भारतके एक भी प्रसारमाध्यम कभी नहीं देंगे !
|
ढाका (बांगलादेश) : बांगलादेशके नारायणगंज जनपदके बैदार्बाजारमें रहनेवाले तपन बर्मन (आयु : ३० वर्ष) नामक हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताकी २१ फरवरीको रात्रि १० बजे १५ धर्मांधोंने उनके घरमें घुसकर उनकी पत्नीके सामने निर्मम हत्या कर दी । इस प्रकरणमें पुलिसने ४ धर्मांधोंको बंदी बनाया तथा शेष हत्यारोंकी शोध चालू है । यह जानकारी बांगलादेश मायनॉरिटी वॉच संस्थाके संस्थापक-अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोषजीने दी है ।
१. इस घटनाकी जानकारी तपन बर्मनजीकी पत्नी श्रीमती ज्योत्स्ना रानीने श्री. रवींद्र घोषजीको दिया, त्वरित उन्होंने संबंधित पुलिस थानेके अधिकारी एवं नारायणगंज जनपदके पुलिस अधीक्षकसे संपर्क किया ।
२. जब तपन बर्मनजीका पार्थिव शरीर ढाका वैद्यकीय महाविद्यालय अस्पतालमें है, यह बताया गया तब श्री. रवींद्र घोष त्वरित अस्पताल गए । वहां उनकी भेंट श्रीमती ज्योत्स्ना रानीसे हुई और उनसे इस घटनाकी संपूर्ण जानकारी मिली ।
३. श्रीमती ज्योत्स्ना रानीने ६ हत्यारोंको पहचान लिया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात