Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की सफलता : श्री गणपती फूड्स प्रतिष्ठान ने अपने प्लास्टिक कवरसे हटाया श्री गणेशजी का चित्र !

भगवान श्रीगणेशजी के अनादर के विरोध में स्वयं से हुई चूक स्वीकार कर तत्परता से अनादर रोकने के लिए प्रयास करनेवाले श्री. सुधीर जैन जी का अभिनंदन ! ऐसे हिन्दुआें पर ईश्‍वर की कृपा क्यों नहीं होगी ? हम इस विषय में सभी को सद्बुद्धी देनेवाले श्री गणेशजी के चरणों में मनही मन कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ।

देहली के श्री गणपती फूड्स नामक खाद्य उत्पाद प्रतिष्ठान के प्लास्टिक आच्छादन अर्थात ‘कवर द्वारा भगवान श्रीगणेश जी का अनादर किया जा रहा था । आच्छादन पर श्रीगणेशजी का चित्र छापने से देवता का अपमान हो रहा था ।

GANAPATI_BHOG

हिन्दू जनजागृति समिति के स्थानीय कार्यकर्ताआें को इस संदर्भ में जानकारी मिली । कार्यकर्ताआें ने २३ जुलाई को तत्परता से इसके विरोध में श्री गणपती फूड्स के मालिक श्री. सुधीर जैन से प्रत्यक्ष मिलकर इस अनादर के विषय में उन्हें समझाया ।

उन्हें पूरे विषय की गंभीरता का भान करवाया । श्री जैन ने कार्यकर्ताआें की पूरी बात सुनी तथा उनके द्वारा हुए इस अनादर को रोकने के लिए पहल अर्थात प्रयास आरंभ की ।

श्री. जैन ने इस अनादर को रोकने के लिए अनेक विकल्पों का विचार किया । अंतत: मार्कर से  श्रीगणेश जी का चित्र मिटाने का उन्होंने निर्णय लिया । श्री गणपती फूड्स दो लाख प्लास्टिक आच्छादनों पर यह परिवर्तन करनेवाला है ।

इस प्रक्रिया को उन्होंने आरंभ भी कर दिया है । श्री जैन ने कहा कि नए आच्छादनों पर प्रतिष्ठानद्वारा श्रीगणेशजी का चित्र नहीं छापा जाएगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *