हिन्दू जनजागृति समिति की सफलता
हिन्दुओ, साधुओंका ऐसा अश्लाघ्य अनादर करनेवाले शीतपेय का बहिष्कार कर उन्हें हिन्दू एकता की झलक दिखाएं !
नासिक (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंद्वारा प्रबोधन करने के पश्चात नासिक के दुकानदार श्री. गणेश चवरे ने साधुओंका अनादर करनेवाली कमान उतारी। (धर्महानि के विषय में ज्ञात होनेपर साधुओंका अनादर करनेवाली कमान तत्परता से उतारनेवाले दुकानदार का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
सिंहस्थ पर्व में नासिक में ‘कोकाकोला’ विदेशी आस्थापन के उत्पाद वाले ‘माजा’ शीतपेय के विज्ञापनद्वारा साधुओंका भयंकर अनादर किया गया है।
‘कोकाकोला’ ने अपने उत्पाद का विज्ञापन करने हेतु सिंहस्थ पर्व की कालावधि का अनुचित लाभ लेते हुए नासिक के अनेक स्थानोंपर दुकानों में साधुओंका अनादर करनेवाली कमानें लगाई थीं। इन कमानोंपर २ साधु नाच रहे हैं, ऐसा छायाचित्र दर्शाया गया है तथा इन २ साधुओंके मध्य में ‘डूब जाईए आम के स्वाद में’, ऐसा वाक्य लिखा है। इस से प्रतीत हो रहा था कि ये दो साधु ही लोगोंको ऐसा संदेश दे रहे हैं। (क्या ‘कोकाकोला’ ने अन्य पंथियोंके धर्मगुरु के विषय में ऐसा विडंबनात्मक विज्ञापन करने का साहस दिखाया होता ? हिन्दुओ, साधुओंका ऐसा अश्लाघ्य अनादर करनेवाले शीतपेय का बहिष्कार कर उन्हें हिन्दू एकता की झलक दिखाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
सिंहस्थ पर्व के उपलक्ष्य में पूरे देश से लाखों साधु शीघ्र ही नासिक आएंगे। इन में अनेक साधुओंका आना आरंभ हो गया है। इस पद्धति से उनको स्वागत हो, यह सर्वथा अनुचित है। भक्तोंद्वारा ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। इस संदर्भ में दैनिक सनातन प्रभात में २५ जुलाई के अंक में समाचार प्रकाशित किया गया था। इस के अनुसार समिति के कार्यकर्ताओंने श्री. गणेश चवरे से भेंट कर उन्हें इस कमान के विज्ञापनद्वारा होनेवाले अनादर के विषय में जानकारी देकर उनका प्रबोधन किया।
उन्होंने उसे स्वीकार कर कार्यकर्ताओंको स्वयं ही कमान उतारने का आश्वासन दिया। तदुपरांत उन्होंने उस कमान को उतार लिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात