फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी , कलियुग वर्ष ५११५
नई दिल्ली – "मुझे पत्नी की मौत का शोक तक मनाने नहीं दिया गया। व्यक्तिगत त्रासदीपूर्ण घटना पर भी सियासी रंग चढ़ाने की भरसक कोशिश की गई।" ये व्यथा है मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर की, जो अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को काफी मिस कर रहे हैं। थरूर ने ये बात एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। सुनंदा की मौत के बाद थरूर की ये पहली प्रतिक्रिया है।
उधर, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सुनंदा का मुंह खुला हुआ था। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे। सुनंदा की नाक दबाकर उसे रूसी जहर दिया गया है। गौरतलब है कि नई दिल्ली के लीला होटल में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी तौर पर मौत हो गई थी।
थरूर के निशाने पर सुब्रमण्यम
थरूर का आरोप है कि कुछ लोग उनकी व्यक्तिगत त्रासदी से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे थे। मामले में थरूर ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को निशाने पर लिया है। थरूर ने कहा कि सुब्रमण्यम बेवजह सुनंदा को मौत को हत्या बताकर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही कहा, "सुब्रमण्यम सुनंदा की हत्या होने का सबूत पेश करें। राजनीति में सुब्रमण्यम को कोई गंभीरता से नहीं लेता।"
बेहद कठिन दौर से गुजर रहे थरूर ने कहा, "सार्वजनिक तौर पर जो बातें की जा रही थीं, मैं उससे खुश नहीं था। खैर, जो बीत गया सो बीत गया। भाजपा के लोग मेरे दर्द को नहीं समझ सकते और हां, सोशल मीडिया को मेरी स्थिति को जज करने का कोई अधिकार नहीं है।"
स्त्रोत : भास्कर