Menu Close

सुब्रमण्यम का दावा- सुनंदा की हुई थी हत्या, नाक दबाकर रूसी जहर दिया गया

फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी , कलियुग वर्ष ५११५

 

नई दिल्ली – "मुझे पत्नी की मौत का शोक तक मनाने नहीं दिया गया। व्यक्तिगत त्रासदीपूर्ण घटना पर भी सियासी रंग चढ़ाने की भरसक कोशिश की गई।" ये व्यथा है मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर की, जो अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को काफी मिस कर रहे हैं। थरूर ने ये बात एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। सुनंदा की मौत के बाद थरूर की ये पहली प्रतिक्रिया है।
उधर, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सुनंदा का मुंह खुला हुआ था। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे। सुनंदा की नाक दबाकर उसे रूसी जहर दिया गया है। गौरतलब है कि नई दिल्ली के लीला होटल में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी तौर पर मौत हो गई थी।

थरूर के निशाने पर सुब्रमण्यम

थरूर का आरोप है कि कुछ लोग उनकी व्यक्तिगत त्रासदी से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे थे। मामले में थरूर ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को निशाने पर लिया है। थरूर ने कहा कि सुब्रमण्यम बेवजह सुनंदा को मौत को हत्या बताकर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही कहा, "सुब्रमण्यम सुनंदा की हत्या होने का सबूत पेश करें। राजनीति में सुब्रमण्यम को कोई गंभीरता से नहीं लेता।"

बेहद कठिन दौर से गुजर रहे थरूर ने कहा, "सार्वजनिक तौर पर जो बातें की जा रही थीं, मैं उससे खुश नहीं था। खैर, जो बीत गया सो बीत गया। भाजपा के लोग मेरे दर्द को नहीं समझ सकते और हां, सोशल मीडिया को मेरी स्थिति को जज करने का कोई अधिकार नहीं है।" 

उस दर्दनाक पल को याद करते हुए थरूर ने इंटरव्यू में कहा, "सुनंदा के बगैर जो पांच हफ्ते गुजरे हैं, वो बेहद कष्टदायी हैं। मैं कठिन पलों से गुजर रहा हूं। सुनंदा की मौत के बाद से मैं पूरी तरह टूट गया हूं। मैं हर पल सुनंदा को मिस करता हूं। वह बहुत प्यारी इंसान थी।" उन्होंने कहा, "सुनंदा के पिता और भाई ने मुझे समझा…लेकिन हमें शांति से शोक तक मनाने नहीं दिया गया।"
 
'मौत मामले में जल्दी हो जांच' 
सुनंदा की मौत मामले की जांच संबंधी सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, "जिस धीमी गति से मामले की जांच चल रही है, उससे मैं काफी निराश हूं। मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।" मामले पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं, जो भी पता चलेगा उसके बारे में बता दिया जाएगा।"

स्त्रोत : भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *