Menu Close

अमेरिकामें ९० कोटि रुपए व्यय कर मंदिरका निर्माण !

फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५


टैंपा (अमेरिका) : अमेरिकाके फ्लोरिडा राज्य स्थित टैंपा नगरमें ९० कोटि रुपए व्यय कर १० सहस्र ६०० वर्गफूट क्षेत्रफलमें हिंदु मंदिरका निर्माण करनेका आयोजन किया गया है । यह मंदिर आनेवाले २४ माहमें बनकर सिद्ध हो जाएगा, ऐसा अनुमान है । वहांपर वर्तमानमें ४ सहस्र वर्गफुट क्षेत्रफलका सनातन मंदिर पूर्वमें ज्यू प्रार्थनास्थल था । ऊपर निर्देशित मंदिर निर्माण होनेपर उसे सामाजिक सभागृहमें परिवर्तित किया जाएगा । नए मंदिरपर ५ कलश हैं, तथा उसमें अत्याधुनिक ध्वनिचित्रकी व्यवस्था की जाएगी । मंदिरके सभापति डा. पवन के. रतन, अध्यक्ष पंकज पटेल, व्यवस्थापक रमन पटेल तथा माणिक्य शर्मा एवं ऋषि व्यास पुरोहित हैं । 

  मंदिरका नामकरण ‘अध्यात्म गृह’ किया जाएगा । वर्तमानके सनातन मंदिरमें प्रतिदिन आरती तथा प्रत्येक सप्ताहमें साईबाबाके भजन, हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकांडका पठन किया जाता है । इसके अलावा दीपावली, दशहरा, जन्माष्टमी, रामनवमी आदि महत्त्वपूर्ण त्यौहार भी मनाए जाते हैं ।

अमेरिकाके हिंदु धार्मिक नेता श्री. राजन जेदने ऊपर निर्देशित उपक्रमके विषयमें टैंपा परिसरके हिंदुओंका अभिनंदन किया है तथा अमेरिकाके अन्य हिंदु उनका अनुकरण करें, ऐसा आवाहन किया है । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *