मस्जिद की छत से फायरिंग तथा पथराव !
रामपूर (उत्तरप्रदेश) – खेत में जानवर चराने को लेकर बीते कुछ दिनों से सुलग रहे रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव कूप में बुधवार की सुबह स्थिति विस्फोटक हो गई जब अल्पसंख्याक के धर्मस्थल की छत पर जमा हुए कुछ कट्टरपंथिय लोगों ने हिन्दुआेंके धर्मस्थल के परिसर में गोली चलाई। इससे धर्मस्थल की सफाई कर रहे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। सांप्रदायिक तनाव की भनक लगते ही मौके पर आईजी बरेली जोन, डीआईजी, डीएम और एसपी पहुंच गए। इस मामले में गोली चलाने के मुख्य आरोपी अल्ताफ को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने १० लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। देर शाम फायरिंग में मृत किशोर का गांव में ही कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार करा दिया गया।
बुधवार की सुबह बहुसंख्याक लोगों ने फैसला लिया कि वे अल्पसंख्याक समुदाय के लोगों को दूध नहीं देंगे। इसे लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच में कहासुनी हो गई। आरोप है कि अल्पसंख्याक के कुछ लोग हथियारों से लैस होकर उनके धार्मिक स्थल अर्थात मस्जिद की छत पर चढ गए। वहां से फायरिंग व पथराव होने लगा। फायरिंग से पास में स्थित बहुसंख्य समुदाय के धर्मस्थल की छत पर सफाई कर रहे किशोर संजू (१४) के गले में गोली लग गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद फायरिंग व पथराव करने वाले लोग फरार हो गए। लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और तनाव काफी बढ़ गया।
हालात की गंभीरता की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीएम कर्ण सिंह चौहान व एसपी साधना गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में आईजी विजय सिंह मीणा व डीआईजी ओंकार सिंह भी वहां पहुंचे। आईजी व डीआईजी ने इस मामले में खुराफातियों के खिलाफ सख्ती के कार्यवाही का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने १० कट्टरपंथियोंको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुख्य अभियुक्त अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अल्ताफ लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर रहा था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
घटना में दोपहर के वक्त नया मोड़ आ गया जब एक समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि उसके समुदाय के युवक ननुआ को दूसरे समुदाय के लोग जबरन खींचकर ले गए। पुलिस ने उसकी तलाश में गांव में कई जगह पर छापेमारी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को उसके अपहरण की तहरीर दे दी है। कूप गांव में दोनों समुदाय के लोगों में पिछले दो-तीन दिनों से खेत में जानवर चराने को लेकर तनातनी चल रही थी।
समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने मंगलवार को गांव के ही दूसरे समुदाय के व्यक्ति के ट्रैक्टर में सूजा घोंप दिया था। उसके बेटे के साथ मारपीट भी की गई थी। मिलक कोतवाली की पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। बरेली जोन के आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि गांव में हुई फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अगर इस घटना का दो दिन पहले हुई घटना से कोई संबंध है तो लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई करेगी।
स्त्रोत : अमर उजाला