फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
मियापुर (आंध्र प्रदेश) : इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल जेहाद की राह छोड़ने के लिए तैयार नहीं।
वो कहता है कि अब भी वह जेहादी विचारधारा से जुड़ा हुआ है।
आंध्र प्रदेश के मियापुर में दंडाधिकारी के सामने अपने इकबालिया बयान में भटकल ने जो कहा है, उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की अदालत में दायर अपने आरोप-पत्र में शामिल किया है।
उसने कहा, ‘बोस्निया और चेचन्या में’ रहने वाले मुसलमानों की दुर्दशा के किस्से सुनने के बाद उसने हथियारबंद लड़ाई में शामिल होने का फैसला लिया।
स्त्रोत : नितीसेन्ट्रल