हिन्दुआें, इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्ण के चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
नासिक (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के प्रबोधन के पश्चात भगवान शिव का अनादर करनेवाले ‘टैटू’ (शरीर पर पृथक छायाचित्र अंकित करना) का फलक हटाया गया।
श्री. प्रदीप जाधव का ‘टैटू’ मुद्रित करने का व्यवसाय है। रामकुंड के निकट ही उनका ‘मोक्ष टैटू’ नामक दुकान है। उन्होंने एक फलक पर ‘टैटू’ का विज्ञापन प्रकाशित किया था। उस पर उन्होंने एक व्यक्ति की पीठ पर भगवान शिव के छायाचित्रवाला ‘टैटू’ मुद्रित किया था। भगवान शिव का यह अनादर देखकर अनेक हिन्दुओंकी भावना आहत हुई।
अतः हिन्दू जनजागृति समिति के नासिक के कार्यकर्ता श्री. शिवाजी उगले ने त्वरित श्री. प्रदीप जाधव से संपर्क किया तथा इस अनादर के संदर्भ में उन्हें सूचना दी। किंतु श्री. जाधव ने श्री. उगले को बताया, कि ‘ यह शरीर भगवान का मंदिर है तथा मैंने शरीर पर ही ईश्वर का छायाचित्र मुद्रित किया है। अतः मुझे यह नहीं प्रतीत होता, कि यह अनादर है।’ उनके इस वक्तव्य पर श्री. जाधव के निकट निवास करनेवाले ‘पंचतत्त्व ज्योतिष कार्यालय’ के श्री. दीपक मुठाळ ने भी श्री. जाधव का प्रबोधन करने का प्रयास किया।
तदनंतर श्री. उगले तथा श्री. दीपक मुठाळ ने उनका इस प्रकार अत्यंत समर्पक शब्दों में प्रबोधन किया, कि ‘शरीर ईश्वर का मंदिर है, किंतु यदि वह जागृत होगा, तभी उस में देवत्व आता है। अतः अब जो किया गया है, वह अनादर है।’ श्री. प्रदीप जाधव को भी यह बात स्वीकृत हुई तथा उन्होंने स्वयं अनादर करनेवाला टैटू के छायाचित्रवाला यह फलक निकाला। (धर्महानि पर सफलतापूर्वक प्रतिबंध लगानेवाले श्री. शिवाजी उगले तथा श्री. दीपक मुठाळ का, साथ ही प्रबोधन के पश्चात भगवान शिव का अनादर करनेवाला फलक निकालनेवाले श्री. प्रदीप जाधव का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात