Menu Close

निपाणी (कर्नाटक) : धर्माभिमानियोंद्वारा राष्ट्र तथा धर्म हेतु प्रतिदिन १ घंटा देनेका निश्चय !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५ 

निपाणीमें धर्मजागृति सभाके पश्चात आयोजित बैठकमें धर्माभिमानियोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

निपाणी (कर्नाटक) – निपाणीमें १९ फरवरीको ‘वी.एस. एम. हाईस्कूल' के मैदानपर प्रकट हिंदु धर्मजागृति सभा आयोजित की गई । सभाके पश्चात अगले कार्यकी दिशा निश्चित करने हेतु २३ फरवरीको मंगलवार पेठ स्थित महादेव मंदिरमें आढावा बैठकका आयोजन किया गया था । इस बैठकमें धर्माभिमानियोंने राष्ट्र तथा धर्म हेतु प्रतिदिन १ घंटा देनेका निश्चय किया । इस अवसरपर ३५ धर्माभिमानी उपस्थित थे । 
बैठकमें धर्माभिमानियोंने हिंदुओंकी स्थानीय समस्या प्रस्तुत की । ‘बी.सी.ए.' के एक छात्रने महाविद्यालयके परिसरमें मुसलमान युवकोंद्वारा दिए जानेवाले कष्टकी जानकारी दी । `हिंदू जनजागृति समिति वैध पद्धतिसे कार्य करनेवाला संगठन होनेके कारण समिति इस विषयमें कृत्य करेगी’, ऐसा मेरा विश्वास है, ऐसा उसने कहा । एक धर्माभिमानीने बस स्थानकके परिसरमें निर्माणाधीन अवैध मस्जिदके विषयमें जानकारी दी । इसपर सभी धर्माभिमानियोंने वैध पद्धतिसे इसके विरुद्ध लडनेका निर्धार व्यक्त किया । 
महाविद्यालयके परिसरमें मुसलमानोंद्वारा छात्राओंको कष्ट दिए जाते है । अत: सभी महाविद्यालय तथा पाठशालाओंमें जाकर महाविद्यालय परिसरमें आनेवाले छात्रोंके पहचानपत्रोंकी जांच की जाए, इस हेतु २८ फरवरीको आवेदन देनेका निर्णय लिया गया । श्री. संतोष निंबाळकर नामके धर्माभिमानी युवकने अपने क्षेत्रमें धर्मशिक्षा वर्ग आरंभ करनेमें नेतृत्व करनेकी बात कही । 
इस अवसरपर भाजपा सचिव श्री. प्रणव मानवी, शहराध्यक्ष श्री. जयवंत भाटले, धर्माभिमानी श्री. शिशिर हलभावे, सर्वश्री संतोष माने, बबन निर्मळे, संजय पाटिल, बाबू लोहार, संजय पांगीरे, हिंदू जनजागृति समितिके सर्वश्री मधुकर नाजरे, शिवांनद स्वामी, सनातन संस्थाकी आधुनिक वैद्या (श्रीमती ) शिल्पा कोठावळे एवं श्रीमती अलका पाटिल उपस्थित थीं । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *