मुंबई, ३१ अगस्त – ‘कलर्स’ वाहिनीपर मंगलवारसे प्रारंभ हो रही ‘वीर शिवाजी’ मालिकाका नाम परिवर्तित कर ‘छत्रपति शिवाजी’ करें, ऐसी विनती हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे ‘कलर्स’ वाहिनीके व्यवस्थापकोंको की गई । इस विषयमें दिए गए निवेदनमें समितिने कहा है कि, ‘आप इस मालिकाके माध्यमसे छत्रपति शिवाजी महाराजकी महानता बढाकर इस आपत्कालमें सभीको प्रेरणा दे रहे हैं, यह बात अत्यंत प्रशंसनीय है ।
इसके लिए आपको बधाई ! परंतु यदि छत्रपति शिवाजी महाराजका उल्लेख ‘वीर शिवाजी’ किया तो सर्वसामान्य भी उन्हें ऐसे ही संबोधित करेंगे । इसके कारण उनका अनादर होकर जनताकी भावनाएं आहत हो सकती हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज संपूर्ण महाराष्ट्रके लिए पूजनीय हैं और सभीको उनपर गर्व है । इसलिए आप कृपया अपनी इस मालिकाका नाम परिवर्तित कर ‘छत्रपति शिवाजी’ करें ।’ उपरोक्त निवेदन देते समय हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सीमित सरमळकर, धर्मशक्ति सेनाके श्री. नरेंद्र सुर्वे, ‘राजे शिवाजी प्रसारक मंडल’के श्री. विजय खिल्लारे तथा श्री. विश्वनाथ सावंत उपस्थित थे । ‘कलर्स’ वाहिनीके उपव्यवस्थापक धनंजय दौंडने यह निवेदन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि, ‘‘वरिष्ठ अधिकारियोंसे इस संदर्भमें चर्चा करेंगे ।’’
इस संदर्भमें धर्माभिमानी आगे दिए पतेपर संपर्क कर वाहिनीसे विनती कर रहे हैं ।संपर्क क्र. : (०२२) ४२३२५३००, पता : वायाकॉम १८ मीडिया प्रायवेट लिमिटेड, ३०, एच्, सिमरन सेंटर, तीसरा तल्ला, पारसी पंचायत रोड, अंधेरी पूर्व, मुंबई, ४०००७२.
संगणकीय पता : [email protected] |