फाल्गुन शुद्ध पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५
|
मुंबई – शिवसेनाप्रणीत स्थानीय लोकाधिकार समिति महासंघकी ओरसे २७ फरवरीको वांद्रेके रंगशारदा सभागृहमें वि.वा. शिरवाडकर तथा कुसुमाग्रजका जन्मदिन ‘मराठी भाषा दिन’ के रूपमें प्रचंड उत्साहपूर्वक मनाया गया । इस समारोहमें मार्गदर्शन करते हुए शिवसेनाप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरेजीने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतमें घुसपैठ करनेवाले बांग्लादेशी मतदाता बनकर मतदान भी कर रहे हैं । अतः सतर्क रहें । रात्रि दुश्मनोंकी है । यदि इस चुनावमें अपना कर्तव्य नहीं निभाया, तो बांग्लादेशी अपने सिरपर नाचेंगे । हमें बांग्लादेशी एवं अनाकर्षक लोगोंका भार अपने कंधेपर नहीं लेना है । ध्यानमें लें कि हमें देशका दायित्व लेना है !
श्री. उद्धव ठाकरेजीने कहा…
१. भाजपाके प्रधानमंत्रीपदके उम्मीदवार नरेंद्र मोदीको नपुंसक कहनेवाले कांग्रेसके सलमान खुर्शीद स्वयं क्या कर रहे हैं, इसकी पहले जांच करें !
२. शिवसेनाके प्रत्येक पीढीने मराठी अस्मिता के लिए निरंतर संघर्ष किया; इसीलिए मराठी युवकोंको नौकरियां मिली ।
३ झोपडियोंको सुरक्षा देना कांग्रेसद्वारा मतोंके लिए दयनीय प्रयास है । यदि कांग्रेसियोंने अच्छा काम किया होता, तो उनपर यह समय ही नहीं आया होता ।
४. झोपडियोंको सुरक्षा प्रदान करनेसे झोपडियोंमें रहनेवाले लोगोंमें कोई फरक नहीं पडेगा ।
५. भले ही नौदलप्रमुख अॅडमिरल डी.के. जोशीने ‘सिंधुरत्न’ नौकाके अपघातका दायित्व स्वीकारकर त्यागपत्र दिया हो, तब भी प्रश्न यहींपर समाप्त नहीं होता । यह गंभीर प्रश्न है । इसलिए नौदलप्रमुखको चाहिए कि वे त्यागपत्रका अचूक कारण देशके समक्ष प्रस्तुत करें ।
६. इस दुर्घटनाका दायित्व संरक्षणमंत्रीका है; परंतु वे होकर भी न होनेके समान हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात