फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५
|
कश्मीरके हिंदुओंकी न्यायपूर्ण मांगोंके लिए संगठित होकर कृत्य करनेवाले कश्मीरी हिंदु !
जम्मू : सर्व कश्मीरी हिंदुओंका प्रतिनिधित्व करनेवाली सर्व पक्षीय निर्वासित समन्वय समितिके अध्यक्ष श्री. विनोद पंडितने एक पत्रकार परिषदमें बोलते समय जानकारी दी है कि समितिद्वारा जम्मू एवं कश्मीर राज्यसरकारके पास प्रलंबित ‘कश्मीर हिंदु मंदिर एवं धार्मिक स्थल’ विधेयकमें कोई परिवर्तन किए बिना आगामी अधिवेशनमें पारित करनेकी मांग की गई है ।
श्री. विनोद पंडितने आगे कहा, कि 'इस विधेयकमें जम्मू एवं कश्मीर राज्यके सभी हिंदु मंदिर एवं धार्मिक स्थलोंका व्यवस्थापन करने हेतु एक मंडल स्थापित करनेका प्रावधान रखनेकी मांग की गई है । इस मंडलमें राज्यके सभी मंदिरोंका समावेश करनेकी हमारी मांग है । जम्मूके कुछ विधायक उनके समीपके मंदिर इस विधेयककी सीमासे हटानेका प्रयास कर रहे हैं । इन मंदिरोंका उपयोग नीजि संपत्तिसमान किया जा रहा है । यदि सरकारद्वारा ये मंदिर हटानेका निर्णय लिया गया, तो हम उसे कठोर विरोध करेंगे । समय आनेपर आंदोलन भी करेंगे ।'
श्री. विनोद पंडितकी मांगको क्रांति दलके श्री. प्रीतम शर्मा, धर्मार्थ ट्रस्ट सुधार संघर्ष समितिके श्री. कर्नेल चंद एवं शिवसेनाके श्री. विकास दिवानद्वारा समर्थन दिया गया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात