हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ आंदोलन !
नंदुरबार (महाराष्ट्र) : राष्ट्रध्वज राष्ट्र की अस्मिता होने से उसका अपमान न हो, इस हेतु मुंबई उच्च न्यायालयद्वारा दिए गए आदेशोंपर कार्यवाही (अंमल) करने एवं इस आदेश के अनुसार स्थानीय स्तरपर समिति स्थापित करने की मांग करनेवाला निवेदन यहां ३ अगस्त २०१५ को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जिलाधिकारी प्रदीप पी. एवं अप्पर पुलिस अधीक्षक अनिता पाटिल को दिया गया।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री प्रा. सतीश बागुल, डॉ. नरेंद्र पाटिल, नरेंद्र तांबोली, आकाश गावित, शुभम कलाल, राजू चौधरी, चंद्रकांत भोई, गौरव रघुवंशी, मुन्ना पांडे इत्यादि उपस्थित थे।
राजस्व दिवस (महसूल दिन) के कार्यक्रम में व्यस्त होते हुए भी जिलाधिकारी प्रदीप पी. ने निवेदन का स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मांग किए जाने पर हमने शीघ्र ही कार्यवाही की थी; वैसी ही कार्यवाही इस वर्ष भी करेंगे। पुलिस मुख्यालय में महत्त्वपूर्ण बैठक के लिए जाते समय भी पुलिस अधीक्षक महेश घुर्ये ने इस विषय की जानकारी ली एवं राष्ट्रध्वज के अपमान के संदर्भ में पुलिस को विशेष सतर्क रहने की सूचनाएं देने तथा राष्ट्रध्वज का अपमान करनेवालों पर कार्यवाही करने कहा आश्वासन दिया।
…………………………………………………………………………………..
देखें, हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ आंदोलन !
‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’
…………………………………………………………………………………..
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात